नकली शराब पीने से पांच लोगों की मौत, 5 कांस्टेबल निलंबित
मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के शामली जिले में नकली शराब पीने से पांच लोगों की मौत के मामले में कथित तौर पर ड्यूटी में कोताही करने के कारण आबकारी विभाग के पांच कांस्टेबलों को निलंबित कर दिया गया है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. कमालपुर गांव में 21 अगस्त को नकली शराब पीने की वजह […]
मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के शामली जिले में नकली शराब पीने से पांच लोगों की मौत के मामले में कथित तौर पर ड्यूटी में कोताही करने के कारण आबकारी विभाग के पांच कांस्टेबलों को निलंबित कर दिया गया है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
कमालपुर गांव में 21 अगस्त को नकली शराब पीने की वजह से पांच लोगों की मौत होगयी थी. वहीं, नौ अन्य बीमार पड़गये थे. जिला आबकारी अधिकारी आरबी सिंह ने बताया कि प्राथमिक जांच में पाया गया कि पांच कांस्टेबलों ने अपनी ड्यूटी में लापरवाही बरती, जिसके बाद उन्हें शनिवारकी शाम निलंबित कर दिया गया.