उत्तर प्रदेश : किशोरी का यौन उत्पीड़न, विरोध करने पर कपड़े फाड़े
मुजफ्फरनगर (उप्र.) : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक युवक ने 17 वर्षीय लड़की का कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया और उसके कपड़े भी फाड़ दिये. यह घटना उस समय हुई जब वह यहां एक दुकान की तरफ जा रही थी. यह घटना कल शाम हुई. भोपा के थाना प्रभारी वीपी यादव ने […]
मुजफ्फरनगर (उप्र.) : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक युवक ने 17 वर्षीय लड़की का कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया और उसके कपड़े भी फाड़ दिये. यह घटना उस समय हुई जब वह यहां एक दुकान की तरफ जा रही थी. यह घटना कल शाम हुई.
भोपा के थाना प्रभारी वीपी यादव ने बताया कि अपनी शिकायत में लड़की के पिता ने आरोप लगाया कि लड़की के विरोध पर युवक ने उसके कपड़े फाड़ दिये. उन्होंने बताया कि लड़के की पहचान सचिन के रूप में हुई है जो फरार है. उन्होंने बताया कि एक मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी व्यक्ति को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया गया है.
एक अन्य मामले में एक महिला ने आरोप लगाया है कि दो युवकों ने उसका यौन उत्पीड़न किया और उस पर तेजाब फेंकने की धमकी भी दी. खतौली के थाना प्रभारी अंबिका प्रसाद भारद्वाज ने बताया कि कल शाम मामला दर्ज कर लिया गया और आरोपियों दीपक एवं रोहित को गिरफ्तार कर लिया गया.