लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार को दावा किया कि वर्तमान समय में पूर्व की सपा सरकार के मुकाबले कानून-व्यवस्था की स्थिति में कई गुना सुधार हुआ है. विधानसभा में संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा, ‘विपक्ष के नेता कानून व्यवस्था को लेकर आरोप लगाते हैं लेकिन वे यह नहीं बताते कि यह सरकार अपराधियों के साथ खड़ी है या सताये गये लोगों के साथ… किसके साथ खड़ी है सरकार. (विपक्षी नेताओं ने) ये तो बताया कि घटनाएं हुईं लेकिन ये नहीं बताया कि उस अपराधी का हश्र क्या हुआ.’
उन्होंने कहा कि हमने कभी नहीं कहा कि अपराध शून्य हो जायेंगे लेकिन ये सच्चाई है कि सपा शासन के मुकाबले भाजपा सरकार के समय कानून व्यवस्था में कई गुना सुधार हुआ है. हमने हर कदम पर कोशिश की और अपराधियों पर कार्रवाई की. खन्ना ने स्पष्ट किया कि ‘एनकाउंटर’ करने की कोई नीति नहीं है लेकिन अगर पुलिस पर अपराधी गोली चलायेगा तो पुलिस आत्मरक्षा में गोली चलायेगी.
देवरिया प्रकरण पर मंत्री ने कहा कि शेल्टर होम ने 2009 में पंजीकरण के लिए आवेदन किया था. उसे 2012 में मान्यता मिली. उसे एडाप्शन की मान्यता 2014 में मिली. हमारी सरकार के संज्ञान में जैसे ही ये बात आयी वैसे ही उसकी मान्यता को निरस्त किया गया और उसके खिलाफ मुकदमा भी किया गया. इससे पहले नेता प्रतिपक्ष राम गोविन्द चौधरी ने कहा कि मौजूदा समय में गुंडई, बलात्कार, राहजनी, हत्या और महिला उत्पीडन चरम सीमा पर है. कानून व्यवस्था की स्थिति बहुत खराब है. जंगलराज कायम है.
बसपा के लालजी वर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार ने चुनाव से पहले बहुत अच्छा नारा दिया था… ‘ना गुंडाराज ना भ्रष्टाचार, अबकी बार भाजपा सरकार’ और जब भाजपा की सरकार बन गयी तो गुंडाराज में दोगुना से ज्यादा बढ़ोतरी हुई. भ्रष्टाचार में भी बड़े पैमाने पर विशेषकर कानून व्यवस्था की हिफाजत करने वाली संस्थाओं में भ्रष्टाचार कई गुना बढ़ा है. उन्होंने कहा कि अपराध को नियंत्रित करने वाली पुलिस और थानों में चाहे कोई भी जिला हो, पुलिस का भ्रष्टाचार कई गुना बढ़ा है. कानून व्यवस्था इसी वजह से ध्वस्त होती जा रही है.