पूर्वोत्तर रेलवे के 12 अमृत भारत स्टेशनों का 433 करोड़ में होगा कायाकल्प, पीएम मोदी रखेंगे आधारशिला
Amrit Bharat Station Scheme: पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ,वाराणसी और इज्जतनगर मंडल के देवरिया और बस्ती सहित 12 अमृत भारत स्टेशनों का 433 करोड रुपए में पुनर्विकास होगा. यह जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने दी है.
Amrit Bharat Station Scheme: गोरखपुर, पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ,वाराणसी और इज्जतनगर मंडल के देवरिया और बस्ती सहित 12 अमृत भारत स्टेशनों का 433 करोड रुपए में पुनर्विकास होगा. यह जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने दी है. इन सभी स्टेशनों का बजट आवंटन के साथ मॉडल भी तैयार कर लिया गया है. 1 साल में निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित है. 6 अगस्त को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसकी आधारशिला रखेंगे. 12 अमृत भारत स्टेशनों के कायाकल्प के बाद इन स्टेशनों पर क्षेत्रीय कला व संस्कृति झलकेगी. इस सूचना को सिटी स्टेशन के रूप में विकसित किया जाएगा. इन सभी स्टेशनों पर उच्च स्तरीय सुविधा यात्रियों को मिलेगी.