Lucknow News: यूपी की राजधानी लखनऊ में शनिवार को एक साथ 13 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. इनमें से एक परिवार के तीन सदस्य संक्रमण की चपेट में आए हैं. एलडीए कालोनी कानपुर रोड निवासी इस परिवार में पंजाब से लौटी एक महिला भी कोरोना संक्रमित थी. इसके अलावा नौ मरीज अलग-अलग क्षेत्रों के हैं. प्रदेश में कुल 33 नए संक्रमित मरीज मिले हैं.
लखनऊ में लगभग ढाई महीने बाद एक साथ 12 संक्रमित मरीज मिले हैं. इससे पहले चार अक्तूबर को आठ लोगों में कोरोना संक्रमण का पता चला. शुक्रवार को गाजियाबाद में दो लोगों में ओमीक्रॉन वैरिएंट का पाया गया है. अचानक रोगी बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग ने फोकस सैंपलिंग और कांट्रैक्ट ट्रेसिंग बढ़ा दी है.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के अनुसार कांट्रैक्ट ट्रेसिंग से नए लोगों में संक्रमण का पता चला है. शहर से बाहर जाने से पहले जिन लोगों ने कोरोना की जांच कराई थी, उनमें से पांच लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण मिला है. वैष्णो देवी के दर्शन करने के बाद लौटे एक व्यक्ति का स्वास्थ्य गड़बड़ हुआ था. जब उसे जांच कराई तो संक्रमण की पुष्टि हुई.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि अलीगंज निवासी एक महिला को कुछ दिनों से सर्दी-जुकाम, बुखार था. उसकी जांच रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. सभी संक्रमित लोगों के नमूनों को जीनोम सीक्वेसिंग के लिए केजीएमयू भेजा गया है. सभी संक्रमितों की कांट्रैक्ट ट्रेसिंग करायी जा रही है. अब तक 200 से अधिक लोगों के नमूने लिए जा चुके हैं.
उधर स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए सभी अधिकािरियों-कर्मचारियों की छुट्टियां निरस्त कर दी हैं. कांट्रैक्ट ट्रेसिंग प्रदेश भर में बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं. लोगों को कोविड से बचाव के लिए जरूर सावधानियां बरतने के लिए कहा गया है. सभी संक्रमित मरीजों की जीनोम सीक्वेंसिंग कराने के निर्देश जारी किए गए हैं.