Agra Jewellery Expo में आकर्षण का केंद्र बनी 12 किलो की पायल और 7 किलो की करधनी

Agra Jewellery Expo: आगरा में तीन दिवसीय ज्वेलरी प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है. आगरा सराफा संगठन व ऑल इंडिया ज्वेलर्स एक्सपो की तीन दिवसीय ज्वेलरी प्रदर्शनी राजदेवम में लगाई जा रही है. इस प्रदर्शनी में जहां एक तरफ सोने और चांदी से बनी हुई तमाम चीज लोगों को आकर्षित कर रही हैं.

By Rajneesh Yadav | September 11, 2023 7:36 PM

Agra Jewellery Expo: आगरा में तीन दिवसीय ज्वेलरी प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है. आगरा सराफा संगठन व ऑल इंडिया ज्वेलर्स एक्सपो की तीन दिवसीय ज्वेलरी प्रदर्शनी राजदेवम में लगाई जा रही है. इस प्रदर्शनी में जहां एक तरफ सोने और चांदी से बनी हुई तमाम चीज लोगों को आकर्षित कर रही हैं. वहीं कुछ ऐसी खास चीज भी हैं जो लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचने को मजबूर कर रही है.आभूषण लेने के लिए जब आप ज्वेलर्स की दुकान पर जाते हैं. तो आपने पैरों में पहनने वाली पायल और कमर पर पहनने वाली बेल्ट जिसे करधनी भी कहा जाता है. जरूर देखी होगी और अधिकतर पायल व करधनी का आकार आम होता है. लेकिन आगरा में लगी इस प्रदर्शनी में विशाल पायल और विशाल करधनी लोगों के लिए आकर्षण बन रही है. जेजे आर्नामेंट डिस्ट्रीब्यूटर की तरफ से लगाई गई स्टॉल में करीब 12 किलो की पायल लोगों के कदम रोक लेती है. चांदी से बनाई गई इस पायल को काफी मेहनत से तैयार किया गया है. 20 से 25 कारीगरों ने यह पायल एक महीने में तैयार की है.

Next Article

Exit mobile version