20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्हाट्सएप की लत बताकर तोड़ दी शादी, बारात का इंतजार करते रहे लड़की वाले

अमरोहा : सोशल मीडिया पर आपलोगों ने कई लोगों के मिलने की कहानी पढ़ी होगी. सोशल मीडिया ने देश और दुनिया की बॉउड्री तोड़ दी है लेकिन क्या आपने पढ़ा है कि सोशल मीडिया की वजह से किसी की शादी टूट गयी हो. मामला अमरोहा के नौगांव का है. यहां लड़के वालो ने शादी सिर्फ […]

अमरोहा : सोशल मीडिया पर आपलोगों ने कई लोगों के मिलने की कहानी पढ़ी होगी. सोशल मीडिया ने देश और दुनिया की बॉउड्री तोड़ दी है लेकिन क्या आपने पढ़ा है कि सोशल मीडिया की वजह से किसी की शादी टूट गयी हो. मामला अमरोहा के नौगांव का है. यहां लड़के वालो ने शादी सिर्फ इसलिए तोड़ दी क्योंकि लड़की सोशल मीडिया पर ज्यादा वक्त देती है.

लड़की वाले शादी की पूरी तैयारी कर चुके थे. मेहमान आ चुके थे और बारात का इंतजार हो रहा था. लड़की के पिता ने जब लड़के वालों को फोन किया तो उन्होंने शादी करने से इनकार कर दिया था. लड़की के पिता ने इस पूरे मामले को लेकर थाने में शिकायत दर्ज करायी. पुलिस को दर्ज की गयी शिकायत में इन्होंने बताया कि हमसे दहेज में 70 लाख रुपये की मांग की गयी थी.
हम उनकी मांग पूरी नहीं कर सके. इसलिए लड़के वालों ने यह रिश्ता तोड़ दिया. लड़की के पिता ने कहा, जब मैंने लड़के के पिता को फोन करके बारात के बारे में पूछा, तो उन्होंने कहा कि वह शादी तोड़ रहे हैं. दूसरी तरफ लड़के वाले इन आरोप के जवाब में कह रहे है कि लड़की को वॉट्सऐप की लत है. वह दिनभर सोशल मीडिया पर लगी रहती है. अब मामला पुलिस के पास है. आईपीसी की धारा 498 (दहेज मांगना) के तहत एफआईआर दर्ज किया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें