राहुल का मोदी पर ताजा हमला – देश के चौकीदार और राफेल सौदे पर जल्द सामने आयेगी नयी जानकारी
अमेठी (उप्र) : राफेल सौदे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अपना हमला तेज करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि ‘देश के चौकीदार’ की सच्चाई, राफेल सौदे के बारे में और जानकारी तथा शराब व्यावसायी विजय माल्या के बारे में और अधिक जानकारी जल्द ही सामने आयेगी. राहुल ने कहा, अभी […]
अमेठी (उप्र) : राफेल सौदे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अपना हमला तेज करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि ‘देश के चौकीदार’ की सच्चाई, राफेल सौदे के बारे में और जानकारी तथा शराब व्यावसायी विजय माल्या के बारे में और अधिक जानकारी जल्द ही सामने आयेगी.
राहुल ने कहा, अभी तो शुरुआत है, राफेल सौदे के बारे में और तथ्य सामने आयेंगे, विजय माल्या के बारे में भी जानकारी सामने आयेगी, जल्द ही सच्चाई आपके सामने होगी और आपको निर्णय लेना. जिले की निगरानी समिति तथा अन्य समितियों की बैठक के बाद राहुल पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. कांग्रेस अध्यक्ष अपने लोकसभा क्षेत्र में दो दिन की यात्रा पर हैं. राहुल ने कहा, दूसरे देश भी विमान खरीदते हैं, लेकिन कोई भी देश इतने अधिक दामों पर विमान नहीं खरीदता है. एचएएल पिछले सत्तर साल से विमान बना रहा है और मिग, सुखोई और जगुआर जैसे विमान बनाये हैं. युवाओं को इस ओर ध्यान देना चाहिए. अनिल अंबानी की कंपनी ने कभी विमान नहीं बनाये, अंबानी ने इस सौदे से दस दिन पहले अपनी कंपनी बनायी. उन्होंने कहा, एचएएल की इकाइयां अमेठी और बेंगलुरु में हैं, यूपीए सरकार ने राफेल विमान बनाने का कांट्रेक्ट उसे दिया था. इसके पीछे यह सोच थी कि लड़ाकू विमान यहां अपने देश में बनेंगे, इससे रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे और टेक्नाेलॉजी ट्रांसफर होने से वायुसेना मजबूत होगी.
उन्होंने कहा, ”नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने और 526 करोड़ रुपये का विमान अब 1600 करोड़ रुपये में खरीदा जा रहा है. उन्होंने कहा कि हमने प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री से विमान की कीमत पूछी, लेकिन रक्षा मंत्री कहती हैं कि युवाओं को कीमत जानने का अधिकार नहीं है क्योंकि यह एक गोपनीय समझौता है. राहुल ने कहा कि मोदी दावा करते हैं कि वह देश का चौकीदार बनना चाहते हैं, लेकिन 30 हजार करोड़ रुपये अंबानी की जेब में डाल देते हैं. संसद में अपने भाषण की याद दिलाते हुए उन्होंने कहा, मैंने प्रधानमंत्री से सबके सामने उनसे पूछा था कि आखिर यह कांट्रैक्ट अंबानी को क्यों दिया गया है, लेकिन वह मुझसे नजरें नहीं मिला पाये, क्योंकि देश का पैसा चोरी किया है और अनिल अंबानी को दिया है, यही सच्चाई है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कांट्रैक्ट को बदलने का फैसला नरेंद्र मोदी ने लिया था.
इससे पहले सांसद राहुल गांधी की अध्यक्षता में यहां कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में यूपी सरकार के राज्यमंत्री सुरेश पासी भी मौजूद थे. सांसद ने विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने अन्य पिछड़ा वर्ग व अनुसूचति जाति/जनजाति के छात्रों की शुल्क प्रतिपूर्ति/छात्रवृत्ति में गड़बड़ी होने पर जिला समाज कल्याण अधिकारी से सवाल-जवाब किया जिस पर समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि पर्याप्त बजट न होने से कुछ छात्रों के खातों में छात्रवृत्ति नहीं जा सकी.