मेरठ : भारतीय जनता पार्टी के विधायक संगीत सोम के मेरठ स्थित आवास पर बीती रात कुछ अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया. जानकारी के अनुसार उनके आवास पर गोलीबारी की गयी और ग्रेनेड भी फेंके गये. हालांकि, विधायक या अन्य किसी को हमले में चोट नहीं आयी है. दरअसल, जो ग्रेनेड फेंका गया, वह फटा ही नहीं, जिसके कारण कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है.
अभिनेत्री तनुश्री दत्ता के साथ फिल्म के सेट पर किया गया अभद्र व्यवहार, हुआ कार पर हमला
हमले को लेकर विधायक संगीत सोम ने कहा कि मुझे किसी भी प्रकार का धमकी भरा फोन नहीं आया था. हां, दो साल पहले एक धमकी में मुझे कहा गया था कि मुझपर ग्रेनेड से हमला किया जाएगा. यहां चर्चा कर दें कि संगीत सोम कई बार अपने बयान को लेकर चर्चा में रह चुके हैं.
घटना की सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंचे मेरठ के एसएसपी ने कहा कि हमें सिक्यॉरिटी गार्ड ने बताया कि हमला करीब 12:45 बजे किया गया. हमें कुछ खाली कारतूस मिले हैं और गोलियों के निशान की जांच फरेंसिक टीम कर रही है. एक हैंडग्रेनेड भी हमारे हाथ लगा है. हमले में किसी को कोई नुकसान या चोट नहीं पहुंची है.