13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जानें क्यों अख्‍तर अली ने बदला अपना धर्म और बन गया धरम सिंह

बागपत (उप्र) : बागपत जिले में पुलिस के रवैये से नाराज एक मुस्लिम परिवार ने कथित रूप से हिंदू धर्म स्वीकार कर लिया है. धर्म परिवर्तन के संबंध में परिवार के एक शख्‍स ने बताया कि मेरा नाम अख्‍तर अली था. मैंने अपना धर्म परिवर्तन कर लिया है. मैंने ऐसा इसलिए किया है क्योंकि हमारे […]

बागपत (उप्र) : बागपत जिले में पुलिस के रवैये से नाराज एक मुस्लिम परिवार ने कथित रूप से हिंदू धर्म स्वीकार कर लिया है. धर्म परिवर्तन के संबंध में परिवार के एक शख्‍स ने बताया कि मेरा नाम अख्‍तर अली था. मैंने अपना धर्म परिवर्तन कर लिया है. मैंने ऐसा इसलिए किया है क्योंकि हमारे केस की पुलिस ने सही ढंग से जांच नहीं की. यही नहीं इस मामले में मुस्लिम समुदाय ने भी हमारा साथ नहीं दिया. मोदी के इस भारत में मुस्लिम सही ढंग से ट्रीट नहीं किये जा रहे हैं. मैं अपने लिए न्याय की मांग करता हूं… मीडिया से बात करने वाले शख्‍स ने अपना नाम अख्‍तर अली से धरम सिंह कर लिया है.

यह भी पढ़ें:बिहार-झारखंड के बच्चों समेत 23 नाबालिग लड़के-लड़कियों को बाल तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया, चार गिरफ्तार

बताया जा रहा है कि परिवार के 13 सदस्यों ने मुस्लिम धर्म को छोड़कर हिंदू धर्म को अपनाया है. इनका आरोप है कि इनके परिवार के एक सदस्य की मौत की पुलिस ने सही ढंग से जांच नहीं की. खबरों की मानें तो हिंदू युवा वाहिनी (भारत) की देखरेख में मंगलवार को धर्मगुरु ने हवन कराकर 13 लोगों को विधिवत रूप से हिंदू धर्म स्वीकार कराया. उधर, धर्म परिवर्तन करने वाले लोगों ने एसडीएम को इस संबंध में शपथपत्र भी सौंपे है. जिलाधिकारी ने इसकी पुष्टि भी की.

इस बारे में पूछने पर जिलाधिकारी बागपत ऋषिरेंद्र कुमार ने बताया कि बड़ौत तहसील में कुछ लोगों ने स्वेच्छा से धर्म परिवर्तन के शपथ पत्र दियै हैं. हत्या के एक मामले की विवेचना से पीड़ित लोग संतुष्ट नहीं थे. पुलिस अधीक्षक से वार्ता कर प्रकरण दिखवाया जा रहा है. युवा हिंदू वाहिनी (भारत) के प्रदेश अध्यक्ष शौकेंद्र खोखर ने मंगलवार को बताया कि छपरौली थाने के बदरखा निवासी अख्तर पिछले छह-सात माह से बागपत कोतवाली क्षेत्र के निवाड़ा गांव के खुब्बीपुरा मोहल्ला में रह रहे हैं. अख्तर का आरोप है कि कई माह पहले उसके बेटे गुलहसन की हत्या कर उसे आत्महत्या का रूप देने के लिए शव फांसी पर लटका दिया गया था. बार-बार गुहार के बावजूद पुलिस ने भी इसे विवेचना में आत्महत्या मान लिया. बागपत कोतवाली पुलिस से उन्हें न्याय नहीं मिला.

यह भी पढ़ें:INDvsWI: मुकाबले में टीम इंडिया बीस, अब वेस्टइंडीज से डरना मना है, जानें कुछ प्रमुख आंकड़े

सोमवार को अख्तर परिवार के साथ तहसील पहुंचा और एसडीएम को शपथ पत्र दिया. शपथ पत्र में उसने कहा है कि उसके परिवार के सभी स्वेच्छा से हिंदू धर्म स्वीकार कर रहे हैं. उन्होंने अपने नाम भी बदल लिये हैं. युवा हिंदू वाहिनी (भारत) के खोखर के अनुसार मंगलवार सुबह बदरखा गांव में हवन और हनुमान चालीसा का पाठ हुआ. इसमें विधि-विधान के साथ मुस्लिम परिवार के 13 लोंगो ने हिंदू धर्म स्वीकार किया. इनमें अख्तर अली, नफीसा, जाकिर, दिलशाद, नौशाद और इरशाद और अन्य परिवार के लोग शामिल है. वहीं पुलिस अधीक्षक बागपत शैलेष कुमार पांडे ने कहा कि कुछ मुस्लिमों के धर्म परिवर्तन किये जाने की जानकारी मिली है. वह इस मामले की जांच करा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें