खेत में गिरा वायुसेना का विमान, जान बचाकर भागे किसान, पैराशूट की मदद से बाहर आये पायलट
बागपत : बागपत जिले के रंछाड़ गांव में शुक्रवार को वायुसेना का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ. पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि सुबह वायुसेना के इस बेहद हल्के विमान ने हिंडन वायुसेना अड्डा से उड़ान भरी थी. सुबह करीब पौने दस बजे विमान जब बड़ौत तहसील […]
बागपत : बागपत जिले के रंछाड़ गांव में शुक्रवार को वायुसेना का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ.
पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि सुबह वायुसेना के इस बेहद हल्के विमान ने हिंडन वायुसेना अड्डा से उड़ान भरी थी. सुबह करीब पौने दस बजे विमान जब बड़ौत तहसील के रंछाड़ गांव के ऊपर से गुजर रहा था तभी वह विमान नीचे की ओर उतरने लगा, जिसे देख खेतों में काम कर रहे किसान जान बचाने के लिये इधर-उधर दौड़े. देखते-देखते विमान रंछाड़ में किसान आनंद शर्मा के खेत में गिर गया.
उन्होंने बताया कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है. विमान में बैठे दोनों पायलट दुर्घटना से पहले ही पैराशूट की मदद से बाहर आ गये. उधर, मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी आर. कुमार ने बताया कि विमान में दो पायलट सवार थे. दोनों सुरक्षित हैं. विमान को भी ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है.
घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गये. हिंडन वायुसेना के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.