फेसबुक पर ””गंदी बात” करने वाला पुलिसकर्मी सस्पेंड

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के एटा जिले में तैनात एक कांस्टेबल को ‘फेसबुक’ पर पुलिस अधिकारियों और राजनेताओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है. वहीं, सोशल मीडिया का दुरुपयोग कर पुलिस महकमे में माहौल खराब करने के आरोप में अज्ञात लोगों के खिलाफ लखनऊ में मामला दर्ज किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 5, 2018 2:24 PM

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के एटा जिले में तैनात एक कांस्टेबल को ‘फेसबुक’ पर पुलिस अधिकारियों और राजनेताओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है. वहीं, सोशल मीडिया का दुरुपयोग कर पुलिस महकमे में माहौल खराब करने के आरोप में अज्ञात लोगों के खिलाफ लखनऊ में मामला दर्ज किया गया है.

पुलिस उप महानिरीक्षक (कानून-व्यवस्था) प्रवीण कुमार ने शुक्रवार को बताया कि एटा जिले में तैनात कांस्टेबल सर्वेश चौधरी ने फेसबुक पर आपत्तिजनक वीडियो अपलोड किया था. इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए कांस्टेबल को गुरुवार निलंबित कर दिया गया.

भारत-रूस की दोस्ती पर S-400 डिफेंस सिस्टम की मुहर, अब दुश्मन के एयरक्राफ्ट को आसमान से ही मार गिराएगा भारत

मामले में विभागीय जांच की जा रही है. लखनऊ में हुए विवेक तिवारी हत्याकांड के आरोपी पुलिसकर्मियों के समर्थन में काली पट्टी बांधकर कुछ पुलिसकर्मियों द्वारा काम करने की योजना के बारे में पूछे जाने पर कुमार ने कहा, ‘‘कुछ लोग अफवाह फैला रहे हैं. हमने इसे बहुत गम्भीरता से लिया है.” उन्होंने कहा कि हमारी टीम पहले से ही इस मामले पर नजर रखे हुए है.

इसी के तहत लखनऊ की हजरतगंज कोतवाली में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है और सभी पहलुओं पर गौर करते हुए दोषी तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Next Article

Exit mobile version