रायबरेली रेल हादसा: जानें किन-किन ट्रेनों को किया गया है रद्द

लखनऊ : मालदा टाउन से नयी दिल्ली जा रही न्यू फरक्का एक्सप्रेस (14003) के इंजन और नौ डिब्बे बुधवार की सुबह उत्तर प्रदेश में रायबरेली के पास पटरी से उतर गये जिसमें सात लोगों की मौत हो गयी जबकि करीब 35 यात्री घायल हो गये. इस हादसे का असर रेल यातायात पर पड़ा है. जानकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 10, 2018 12:54 PM

लखनऊ : मालदा टाउन से नयी दिल्ली जा रही न्यू फरक्का एक्सप्रेस (14003) के इंजन और नौ डिब्बे बुधवार की सुबह उत्तर प्रदेश में रायबरेली के पास पटरी से उतर गये जिसमें सात लोगों की मौत हो गयी जबकि करीब 35 यात्री घायल हो गये. इस हादसे का असर रेल यातायात पर पड़ा है. जानकारी के अनुसार उत्तर रेलवे ने पांच ट्रेनें पूर्ण या आंशित रूप से रद्द कर दीं जबकि नौ अन्य ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित कर दिया.

रायबरेली रेल हादसा: सात की मौत, डिब्बे के पटरी से उतरते ही मच गयी चीख-पुकार

उत्तर मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अमित मालवीय ने बताया कि वाराणसी लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस तथा प्रयाग बरेली यात्री ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है. वही लखनऊ इलाहाबाद गंगा गोमती एक्सप्रेस, लखनऊ प्रयाग इंटरसिटी एक्सप्रेस तथा कानपुर प्रतापगढ़ एक्सप्रेस को पूरी तरह रद्द कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि जिन ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है प्रतापगढ़ कानपुर सेंट्रल एक्सप्रेस, सहारनपुर इलाहाबाद नौचंदी एक्सप्रेस, दिल्ली प्रतापगढ़ पदमावत एक्सप्रेस, देहरादून वाराणसी एक्सप्रेस, भोपाल प्रतापगढ़ एक्सप्रेस, संगरौली बरेली त्रिवेणी एक्सप्रेस, अमृतसर हावड़ा मेल, वाराणसी देहरादून एक्सप्रेस तथा इलाहाबाद लखनऊ गंगा गोमती एक्सप्रेस शामिल हैं. रेलवे अधिकारियों के अनुसार पटरियों पर से डिब्बे हटाने तथा राहत बचाव का काम जारी है.

रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ तकनीकी कर्मचारियों की टीम भी घटनास्थल पर काम कर रही है. रेलवे अधिकारी अभी यह नहीं बता पा रहे हैं कि रेल यातायात कितनी देर में सामान्य हो पायेगा.

Next Article

Exit mobile version