Loading election data...

समाजवादी पार्टी और सेकुलर मोर्चा के लिए पहेली बने मुलायम सिंह यादव

किस पर है मुलायम का आर्शीवाद अखिलेश या शिवपाल हरीश तिवारी@लखनऊ समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव आजकल शिवपाल सिंह यादव और अखिलेश यादव ही नहीं बल्कि मीडिया के लिए भी पहेली बने हुए हैं. किसी के समझ में नहीं आ रहा है कि मुलायम सिंह किसकी तरफ हैं. वह सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2018 10:25 PM

किस पर है मुलायम का आर्शीवाद अखिलेश या शिवपाल

हरीश तिवारी@लखनऊ

समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव आजकल शिवपाल सिंह यादव और अखिलेश यादव ही नहीं बल्कि मीडिया के लिए भी पहेली बने हुए हैं. किसी के समझ में नहीं आ रहा है कि मुलायम सिंह किसकी तरफ हैं. वह सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की तरफ हैं या फिर अपने भाई शिवपाल सिंह यादव की ओर.

मुलायम कभी सपा के मंच जाते हैं तो कभी शिवपाल की तारीफ करते हैं. बहरहाल मुलायम दोनों पार्टियों के लिए ही नहीं, बल्कि मीडिया के लिए भी संस्पेंस बने हुए हैं. बुधवार को लखनऊ में समाजवादी सेकुलर मोर्चा के अध्यक्ष शिवपाल यादव ने अपने सरकारी बंगले में गृह प्रवेश किया था. उन्होंने इसके लिए मुलायम सिंह को भी आमंत्रित किया था. लेकिन मुलायम सिंह उनके कार्यक्रम में नहीं गये.

जबकि इसी दौरान वह सपा के कार्यालय गये और कार्यकर्ताओं से मिले. मुलायम ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि अगर चुनाव जीतना है तो बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करें. जबकि शिवपाल मुलायम का इंतजार करते रहे. कुछ दिन पहले ही मुलायम सिंह यादव शिवपाल द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे और उन्होंने शिवपाल को अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने की नसीहत दी.

उन्होंने कहा कि अगर परिवार के भीतर अन्याय हो रहा है तो उसके खिलाफ भी आवाज उठानी चाहिए. दूसरी तरफ मुलायम पिछले महीने सपा की दिल्ली में आयोजित साइकिल रैली के समापन में हिस्सा लेने पहुंचे थे. इस कार्यक्रम में अखिलेश यादव के साथ ही सभी वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद थे. तब ये कयास लगाये जा रहे थे कि मुलायम का आर्शीवाद अखिलेश के साथ है और उन्होंने मंच पर खुलकर कहा कि वह अपने बेटे अखिलेश की तरफ है.

लेकिन कुछ दिनों के बाद शिवपाल के मंच आने के बाद किसी के समझ में नहीं आ रहा है कि मुलायम का आर्शीवाद किस पर है. यही नहीं मुलायम की छोटी बहू अपर्णा यादव भी पिछले दिनों शिवपाल के मंच पर दिखी थी और उन्होंने शिवपाल की जमकर तारीफ भी की थी. फिलहाल सपा संरक्षक ने अपने पत्ते नहीं खोलेंगे. हालांकि बीच में मुलायम ने सभी घर के लोगों को बैठाकर इस विवाद को खत्म करने की कोशिश की थी. लेकिन शिवपाल और अखिलेश के अड़ियल रवैये के कारण कोई सुलह नहीं हो पायी थी.

Next Article

Exit mobile version