लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सभापति रमेश यादव के बेटे अभिजीत यादव की हत्या के जुर्म में उसकी मां मीरा यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है. आज इस बात की जानकारी पुलिस की ओर से दी गयी. पुलिस एसपी एस मिश्रा ने बताया कि उसकी मां ने स्वीकार किया कि 20 अक्तूबर की रात को वह शराब पीकर आया था और उससे बहस कर रहा था, जिसके कारण उसने अभिजीत की हत्या कर दी.
यूपी विधानपरिषद के सभापति रमेश यादव के बेटे की हत्या उसकी मां मीरा यादव ने की : पुलिस
लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सभापति रमेश यादव के बेटे अभिजीत यादव की हत्या के जुर्म में उसकी मां मीरा यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है. आज इस बात की जानकारी पुलिस की ओर से दी गयी. पुलिस एसपी एस मिश्रा ने बताया कि उसकी मां ने स्वीकार किया कि 20 अक्तूबर […]
हालांकि पुलिस ने यह भी बताया कि जब वे अभिजीत यादव के घर पहुंचे थे तो घर के लोगों ने बताया था कि यह स्वाभाविक मौत है और वे जांच नहीं चाहते हैं. शक होने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जहां यह पता चला कि उसकी गला घोंटकर हत्या की गयी है.मीरा यादव रमेश यादव की दूसरी पत्नी हैं. मीरा और रमेश के दो बेटे अभिजीत और अभिषेक हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है