भाजपा मुस्लिम विधायक की फिसली जुबान, कहा अयोध्या में बने मस्जिद

– बयान के बाद मंच से कार्यकर्ताओं ने हटाया प्रभात खबर@लखनऊ भाजपा के विधायक बुक्कल नवाब ने अयोध्या में राममंदिर के बजाय मस्जिद बनाने की वकालत की है. हालांकि बाद में बुक्कल अपने बयान से पलट गये और उन्होंने कहा कि उनके बयान का गलत मतलब निकाला गया है. जबकि कुछ समय पहले तक बुक्कल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2018 10:26 PM

– बयान के बाद मंच से कार्यकर्ताओं ने हटाया

प्रभात खबर@लखनऊ

भाजपा के विधायक बुक्कल नवाब ने अयोध्या में राममंदिर के बजाय मस्जिद बनाने की वकालत की है. हालांकि बाद में बुक्कल अपने बयान से पलट गये और उन्होंने कहा कि उनके बयान का गलत मतलब निकाला गया है. जबकि कुछ समय पहले तक बुक्कल अयोध्या में राम मंदिर बनाने की बात करते थे. लेकिन आज वह अपने पहले के बयानों से पटल गये.

असल में राजधानी लखनऊ में अल्पसंख्यक मोर्चा के एक कार्यक्रम के दौरान बुक्कल नवाब ने एक विवादित बयान दे दिया. बुक्कल का कहना था कि अयोध्या में राम मंदिर की जगह पर मस्जिद बननी चाहिए. इसके बाद इस कार्यक्रम में हंगामा खड़ा हो गया. भाजपा के नाराज कार्यकर्ताओं ने एमएलसी को तुरंत मंच से हटा दिया.

नबाव अकसर मीडिया की सुर्खियों में बने रहते हैं. राज्य में भाजपा की सरकार बनने से पहले बुक्कल सपा के एमएलसी थे, लेकिन जैसे ही प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी तो बुक्कल ने भाजपा का दाम थाम लिया और उसके बाद भाजपा ने उन्हें विधान परिषद का सदस्य बनाया.

कुछ महीने पहले हालांकि बुक्कल नवाब ने अयोध्या में राम मंदिर बनाने की वकालत की थी. उसके बाद लखनऊ में बड़े मंगल के मौके पर वह हनुमान मंदिर भी गये थे. बुक्कल नवाब के बेटे के ऊपर लखनऊ में जमीन कब्जाने के कई मामले दर्ज हैं.

लखनऊ में आयोजित इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी भी मौके पर मौजूद थे. हालांकि बाद में बुक्कल नवाब ने अब इस मामले में सफाई दी है. उन्होंने कहा है कि उनकी बात को लोग समझ नहीं पाए और बेवजह उसे मुद्दा बनाया गया. लखनऊ में अल्पसंख्यक मोर्चे के कार्यक्रम के दौरान मंच से बुक्कल नवाब ने अयोध्या में विवादित स्थल की बात शुरू की और अचानक वहां पर मस्जिद बनाये जाने की वकालत करने लगे.

बीजेपी एमएलसी के इस बयान से पूरे सभागार में हंगामा खड़ा हो गया. नाराज बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बुक्कल नवाब के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. इसी बीच बुक्कल नवाब को तुरंत मंच से हटा दिया गया. लेकिन भाजपा कार्यकर्ता बुक्कल के खिलाफ नारेबाजी करते रहे.

Next Article

Exit mobile version