ePaper

योगी की घोषणा : अयोध्या में राजा दशरथ के नाम पर मेडिकल कॉलेज और राम के नाम पर एयरपोर्ट

6 Nov, 2018 7:14 pm
विज्ञापन
योगी की घोषणा : अयोध्या में राजा दशरथ के नाम पर मेडिकल कॉलेज और राम के नाम पर एयरपोर्ट

अयोध्या (उप्र) : इलाहाबाद का नाम बदल कर प्रयागराज करने के कुछ ही दिनों बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को घोषणा की कि फैजाबाद जिला अब अयोध्या के नाम से जाना जायेगा. मौके पर उन्होंने कहा कि अयोध्या में राजा दशरथ के नाम पर एक मेडिकल कॉलेज की स्थापना होगी. मुख्यमंत्री […]

विज्ञापन

अयोध्या (उप्र) : इलाहाबाद का नाम बदल कर प्रयागराज करने के कुछ ही दिनों बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को घोषणा की कि फैजाबाद जिला अब अयोध्या के नाम से जाना जायेगा. मौके पर उन्होंने कहा कि अयोध्या में राजा दशरथ के नाम पर एक मेडिकल कॉलेज की स्थापना होगी. मुख्यमंत्री ने राजधानी लखनऊ से तकरीबन 120 किलोमीटर दूर स्थित इस तीर्थनगरी में कहा, अयोध्या हमारी ‘आन, बान और शान’ का प्रतीक है. आदित्यनाथ ने दीपावली के अवसर पर आयोजित ‘दीपोत्सव’ में ये बातें कहीं.

आदित्यनाथ ने कहा, कोई अयोध्या के साथ अन्याय नहीं कर सकता है. उन्होंने इसके साथ ही कहा कि अयोध्या की पहचान भगवान राम से है. इस मौके पर सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ ने कई और घोषणाएं कीं. उन्होंने जिले में भगवान राम के पिता राजा दशरथ के नाम पर एक मेडिकल कॉलेज की स्थापना की भी घोषणा की. इसके अलावा अयोध्‍या में विश्व स्तरीय एयरपोर्ट का नि‍र्माण भी कि‍या जायेगा. इसका नाम भगवान राम के नाम पर रखा जायेगा. सीएम ने कहा, मोदी सरकार राम राज्य की अवधारणा पर काम कर रही है. पूरा देश जानता है कि अयोध्या क्या चाहती है. दुनिया की कोई भी ताकत अयोध्या के साथ अन्याय नहीं कर सकती. सरयू तट पर राम की पौड़ी बनायी जायेगी. सीएम ने इस मौके पर यह भी कहा कि अयोध्या को अब नेपाल की जनकपुरी और लंका से जोड़ा जायेगा. वह खुद संतों के साथ नेपाल जायेंगे.

इससे पहले दीपोत्‍सव कार्यक्रम में भाग लेने सीएम योगी आदित्यनाथ खास मेहमान दक्षि‍ण कोरि‍या की प्रथम महि‍ला क‍िम जोंग सूक के साथ के साथ पहुंचे. दीपोत्सव कार्यक्रम में कोरि‍या की प्रथम महि‍ला मुख्‍य अत‍ि‍थ‍ि के रूप में शामिल हुईं. इस माके पर राम की लीलाओं पर आधारित झाकियां निकाली गयीं. दीपोत्‍सव कार्यक्रम के अंतर्गत अयोध्‍या में क्‍वीन हाउ पार्क का भी उद्घाटन किया गया है. इस मौके पर यूपी के राज्‍यपाल राम नाईक भी मौजूद थे. दीपोत्‍सव कार्यक्रम की तैयारी इतनी भव्य है कि उपस्थित जनसमूह यह कहने को मजबूर हो गया कि त्रेता युग में लंका पर विजय पाकर जिस तरह भगवान श्रीराम का अयोध्या में आगमन हुआ था, ठीक उसी तरह इस दिवाली पर नजारा इस बार अयोध्या के लोगों को देखने को मिला.

विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar