profilePicture

मुजफ्फरनगर में नाबालिग दलित लड़की के साथ यौन उत्पीड़न के बाद दो गुटों में झड़प

मुजफ्फरनगर : जिले के अटेरना गांव में एक नाबालिग दलित बच्ची के साथ कथित यौन उत्पीड़न की घटना के बाद दो गुटों में हुई झड़प के उपरांत मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है जबकि छह अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीEarthquake: क्यों कांप रही हमारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2018 11:11 AM
an image

मुजफ्फरनगर : जिले के अटेरना गांव में एक नाबालिग दलित बच्ची के साथ कथित यौन उत्पीड़न की घटना के बाद दो गुटों में हुई झड़प के उपरांत मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है जबकि छह अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

पुलिस ने बताया है कि पांच वर्षीय एक बच्ची का गांव के एक व्यक्ति द्वारा कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किये जाने के बाद सोमवार शाम दो गुटों में झड़प हो गई. उन्होंने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंच हालात को काबू में किया.

बच्ची के परिवार की ओर से दायर शिकायत के अनुसार वे (परिवार वाले) जब घटना का विरोध करने आरोपी के पास पहुंचे तो उसने (आरोपी ने) और उसके साथियों ने पथराव करना शुरू कर दिया. थाना प्रभारी हरिराम यादव ने बताया कि अमित कुमार (25) पथराव में घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पुलिस ने बताया कि भादंवि की विभिन्न धाराओं, पॉक्सो अधिनियम और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निरोधक) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.

उन्होंने बताया कि छह अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए तलाश अभियान शुरू किया गया है. गांव में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.

Next Article

Exit mobile version