मायावती ने नरेंद्र मोदी पर साधा निशाना, कहा राम मंदिर का मुद्दा राजनीतिक साजिश के तहत उठाया गया

लखनऊ : बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज नरेंद्र मोदी और भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि पांच वर्ष पूरे होने को हैं, लेकिन इस समयावधि में नरेंद्र मोदी ने जनता से किये 50 प्रतिशत वादों को भी पूरा नहीं किया, जो उन्होंने 2014 में किये थे. कुछ महीनों बाद लोकसभा चुनाव होने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2018 12:18 PM


लखनऊ :
बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज नरेंद्र मोदी और भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि पांच वर्ष पूरे होने को हैं, लेकिन इस समयावधि में नरेंद्र मोदी ने जनता से किये 50 प्रतिशत वादों को भी पूरा नहीं किया, जो उन्होंने 2014 में किये थे. कुछ महीनों बाद लोकसभा चुनाव होने हैं और इन्हें यह महसूस होने लगा है कि वे चुनाव नहीं जीत पायेंगे. यही कारण है कि अपनी असफलताओं से लोगों ध्यान भटकाने के लिए वह राम मंदिर का मुद्दा उठा रहे हैं.

मायावती ने कहा कि अगर इन्हें राममंदिर बनाना होता तो वे पांच साल तक इंतजार नहीं करते. यह इनकी राजनीतिक साजिश है और कुछ नहीं. इनकी सहयोगी पार्टियां शिवसेना और विहिप जो कर रही हैं वह भी उनकी राजनीतिक साजिश का ही हिस्सा है.

Next Article

Exit mobile version