मानवता और शांति पर बरेली में कल व्याख्यान देंगे प्रेम रावत
रांची : जाने-माने वक्ता प्रेम रावत रविवार (2 दिसंबर, 2018) को उत्तर प्रदेश के बरेली जिला में व्याख्यान देंगे. जिला के फतेहगंज पश्चिम स्थित रबर फैक्ट्री ग्राउंड में श्री रावत लोगों को ‘शांति व मानवता’ के बारे में बतायेंगे. सुबह 8:30 बजे से शुरू होने वाला कार्यक्रम पूरी तरह नि:शुल्क है. श्री रावत का मनना […]
रांची : जाने-माने वक्ता प्रेम रावत रविवार (2 दिसंबर, 2018) को उत्तर प्रदेश के बरेली जिला में व्याख्यान देंगे. जिला के फतेहगंज पश्चिम स्थित रबर फैक्ट्री ग्राउंड में श्री रावत लोगों को ‘शांति व मानवता’ के बारे में बतायेंगे. सुबह 8:30 बजे से शुरू होने वाला कार्यक्रम पूरी तरह नि:शुल्क है.
श्री रावत का मनना है कि शांति वक्त की जरूरत है. हर इंसान की बुनियादी जरूरत है. दुनिया में शांति स्थापित हो जाये, तो यह विश्व समुदाय के लिए सबसे बड़ी उपलब्धि होगी. वह दुनिया भर में इस विषय पर लोगों को संबोधित कर चुके हैं.
पिछले दिनों रांची में ऐसे ही एक कार्यक्रम में श्री रावत को सुनने के लिए हजारों लोग जुटे थे. श्री रावत कहते हैं कि शांति हर व्यक्ति के अंदर है. यदि हम उसका अनुभव करें, तभी हम मानव से महामानव बन सकते हैं. मानवता के लिए कोई काम कर सकते हैं.
वह कहते हैं कि यह प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी है कि इस विश्व में मानवता व शांति का वातावरण स्थापित करने में अपना योगदान दे.
प्रेम रावत को अनेक सरकारी एवं शैक्षणिक संस्थानों ने ‘शांति दूत’ के रूप में सम्मानित किया है. राज विद्या केंद्र ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि राज्य एवं आसपास के राज्यों के अलावा देश के कोने-कोने से हजारों लोग बरेली में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे.