एडीजी आनंद ने कहा, अब शांत है बुलंदशहर, आरोपियों की तलाश जारी
लखनऊ : बुलंदशहर के चिंगरावठी इलाके में सोमवार को हुए हिंसक प्रदर्शन के दौरान इंस्पेक्टर समेत दो लोगों की मौत हो गयी. इस मामले पर एडीजी आनंद कुमार ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, अभी किसी संगठन का नाम सामने नहीं आया है. इस मामले में जांच की जा रही है. सोशल मीडिया पर वीडियो […]
लखनऊ : बुलंदशहर के चिंगरावठी इलाके में सोमवार को हुए हिंसक प्रदर्शन के दौरान इंस्पेक्टर समेत दो लोगों की मौत हो गयी. इस मामले पर एडीजी आनंद कुमार ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, अभी किसी संगठन का नाम सामने नहीं आया है. इस मामले में जांच की जा रही है.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ है उसकी भी जांच की जा रही है. इस मामले में कुछ लोगों की पहचान की गयी है. 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. योगेश राज की तलाश की जा रही है, अभी तक उसकी गिरफ्तारी नहीं है. सुबोध को अस्पताल ले जाते वक्त पथवार हुआ था, हम उन्हें दूसरी गाड़ी से अस्पताल ले गये थे.
एडीजी ने कहा, अभी बुलंदशहर में शांति है. कोई सांप्रदायिक तनाव नहीं है. दर्शनकारियों ने पुलिस चौकी में आगजनी और तोड़फोड़ भी की साथ ही सड़क पर कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया. बताया जा रहा है कि पथराव के दौरान इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह घायल हो गये और उनकी इलाज के दौरान मौत हो गयी जबकि गोली लगने से एक युवक की भी जान गयी है. एडीजी ने विश्वास दिलाया कि इसमें किसी निर्दोष को सजा नहीं दी जायेगी.
इंस्पेक्टर की हत्या और पुलिस टीम पर हमला करने के मामले में दो केस दर्ज किये गये हैं. पुलिस ने मामले में 27 लोगों को नामजद बनाया है जबकि 60 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी है