Loading election data...

कांग्रेस को मिलती बढ़त पर अखिलेश ने ली चुटकी, कहा- जब एक और एक मिलकर बनते हैं ग्यारह…

लखनऊ : विधानसभा चुनाव के बाद पांच राज्यों से आ रही शुरुआती रुझानों के बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार सुबह ट्वीट किया, "जब एक और एक मिलकर बनते हैं ग्यारह … तब बड़े-बड़ों की सत्ता हो जाती है नौ दो ग्यारह…" गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी ने मध्य प्रदेश में विधानसभा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2018 11:43 AM

लखनऊ : विधानसभा चुनाव के बाद पांच राज्यों से आ रही शुरुआती रुझानों के बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार सुबह ट्वीट किया, "जब एक और एक मिलकर बनते हैं ग्यारह … तब बड़े-बड़ों की सत्ता हो जाती है नौ दो ग्यारह…" गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी ने मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव में अपने कुछ प्रत्याशी उतारे थे और इसके लिए उन्होंने ज़बर्दस्त चुनाव प्रचार भी किया था.

अभी तक मिले रुझानों में मध्य प्रदेश में समाजवादी पार्टी के 2 प्रत्याशी अपने नज़दीकी उम्मीदवारों से कुछ आगे चल रहे हैं, मध्य प्रदेश में शुरुआती रुझानों में बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार भी कुछ आगे चल रहे हैं. मध्य प्रदेश में अगर किसी पार्टी को बहुमत न मिला तो सपा और बसपा किंग मेकर की भूमिका निभा सकते हैं.

उनका यह ट्वीट राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना के चुनाव परिणामों के शुरूआती रुझान को लेकर है.

Next Article

Exit mobile version