पूर्व नौकरशाहों के खिलाफ भाजपा विधायक ने लिखा खुला खत, बोले- नहीं दिख रही है 21 गायों की मौत

लखनऊ/नोएडा : पूर्व नौकरशाहों के खिलाफ भाजपा विधायक ने लिखा खुला खत लि खा है जिसमें उन्होंने कहा है कि आपको 21 गायों की मौत नहीं दिख रही है. जानकारी के अनुसार भाजपा के एक विधायक ने बुलंदशहर में भीड़ द्वारा हिंसा के मामले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस्तीफे की मांग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2018 9:50 AM

लखनऊ/नोएडा : पूर्व नौकरशाहों के खिलाफ भाजपा विधायक ने लिखा खुला खत लि खा है जिसमें उन्होंने कहा है कि आपको 21 गायों की मौत नहीं दिख रही है. जानकारी के अनुसार भाजपा के एक विधायक ने बुलंदशहर में भीड़ द्वारा हिंसा के मामले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस्तीफे की मांग करने वाले पूर्व नौकरशाहों की आलोचना करते हुए कहा कि उन्हें वहां केवल दो लोगों की मौत की चिंता है ‘21 गायों’ कि नहीं.

बुलंदशहर के अनूपशहर विधानसभा सीट से विधायक संजय शर्मा ने कहा कि बड़े जनाधार से निर्वाचित मुख्यमंत्री को हटाने का अधिकार केवल जनता को है. दरअसल 80 से अधिक पूर्व नौकरशाहों ने बुधवार को एक खुला पत्र लिख कर राज्य और केंद्र सरकार पर तीन दिसंबर को बुलंदशहर के सियाना तहसील में भीड़ के हिंसक हो जाने की घटना को ठीक ढंग से संभाल पाने में विफल होने के आरोप लगाये थे. इन अधिकरियों ने आदित्यनाथ पर कट्टरवादी होने का आरोप लगाया था और उनके इस्तीफे की मांग की थी.

इस पर विधायक ने गुरुवार को एक खुला पत्र लिखा, ‘‘अब आप सब बुलंदशहर की घटना पर चिंतित हो. आपके कल्पनाशील दिमाग केवल दो लोग सुमित और ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारी की ही मौत देख पा रहे है. आपको नहीं दिख रहा है कि 21 गाय भी मरी हैं.’

Next Article

Exit mobile version