बुलंदशहर (उ प्र) : उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में कथित गो हत्या की घटना को लेकर पिछले साल तीन दिसंबर को भड़की हिंसा के दौरान पुलिस निरीक्षक सुबोध कुमार सिंह पर कुल्हाड़ी से हमला करने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि आरोपी कलुआ को सोमवार रात एक बस स्टैंड से गिरफ्तार किया गया. इसी के साथ इस मामले में गिरफ्तार किये गये आरोपियों की संख्या 30 हो गयी है.
कलुआ ने पुलिस को बताया कि तीन दिसंबर को वह सड़क को अवरूद्ध करने के लिए पेड़ गिरा रहा था, लेकिन पुलिस निरीक्षक ने उसे ऐसा करने से रोका तो उसने अधिकारी पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. पुलिस ने 27 दिसंबर को प्रशांत नट को गिरफ्तार किया था. उसने कुल्हाड़ी से हमले के बाद सुबोध कुमार सिंह की कथित रूप से गोली मारकर हत्या कर दी थी.
भीड़ की हिंसा और गो हत्या के मामले में 18 दिसंबर को पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया था. जिले के महवा गांव के पास एक खेत में गाय का शव मिलने के बाद हिंसा भड़क गयी थी. हिंसा में निरीक्षक और एक युवक की मौत हो गयी थी. चिंग्रावती पुलिस चौकी पर हिंसा के बाबत स्याना थाने में 27 नामजद और 50-60 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.
प्राथमिकी में नामजद एक मुख्य संदिग्ध बजरंग दल का स्थानीय नेता योगेश राज है. वह अब भी फरार है, जबकि सेना के जवान जितेंद्र मलिक को गिरफ्तार कर लिया गया था और वह हिरासत में है.