Loading election data...

कुंभ मेला 2019 : exploreup वेबसाइट और मोबाइल एेप लांच

लखनऊ : प्रदेश के संस्कृति विभाग द्वारा कुम्भ मेला-2019 में प्रदेश के समृद्धशाली सांस्कृतिक परम्परा को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर उजागर करने के दृष्टिकोण से (exploreup एक्सप्लोरयूपी) नाम से वेबसाइट लांच की गयी है. इसका मुख्य उद्देश्य अन्तर्राष्ट्रीय दर्शकों को कुम्भ मेले में भाग लेने हेतु आकर्षित करना है. संस्कृति विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2019 4:38 PM

लखनऊ : प्रदेश के संस्कृति विभाग द्वारा कुम्भ मेला-2019 में प्रदेश के समृद्धशाली सांस्कृतिक परम्परा को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर उजागर करने के दृष्टिकोण से (exploreup एक्सप्लोरयूपी) नाम से वेबसाइट लांच की गयी है.

इसका मुख्य उद्देश्य अन्तर्राष्ट्रीय दर्शकों को कुम्भ मेले में भाग लेने हेतु आकर्षित करना है. संस्कृति विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस वेबसाइट www.exploreup.com एवं मोबाइल एेप के माध्यम से कुम्भ-2019 का इतिहास एवं भारतीय मिथक एवं परम्परा को व्यापक रूप से प्रसारित किया जायेगा.

इसके माध्यम से दर्शकों को विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों एवं गतिविधियों के समय, स्थान एवं कलाकारों की जानकारी सहज रूप से प्राप्त हो सकेगी. इस वेबसाइट के जरिये प्रदेश के विविध अंचलों पर बनी डॉक्यूमेन्ट्री फिल्मों का भी प्रसारण होगा. इससे कुम्भ मेले की 360 डिग्री वीडियो कवरेज, टाइम लैप्स और द्रोण कैमरा फुटेज को भी देखा जा सकेगा.

Next Article

Exit mobile version