18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मायावती का 63वां जन्मदिन धूमधाम से मनाने की तैयारियां, हो सकती है यह घोषणा

लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती का 63वां जन्मदिन मंगलवार (15 जनवरी) को लखनऊ और दिल्ली दोनों जगह मनाया जायेगा. इसके लिए पार्टी कार्यकर्ता व्यापक तैयारियों में जुटे हैं. राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता और बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सोमवार देर रात मायावती के घर पहुंचे और उन्हें जन्मदिन की […]

लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती का 63वां जन्मदिन मंगलवार (15 जनवरी) को लखनऊ और दिल्ली दोनों जगह मनाया जायेगा. इसके लिए पार्टी कार्यकर्ता व्यापक तैयारियों में जुटे हैं. राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता और बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सोमवार देर रात मायावती के घर पहुंचे और उन्हें जन्मदिन की अग्रिम बधाई दी. दोनों नेता करीब एक घंटे तक साथ रहे.

इसे भी पढ़ें : पाकिस्तान को बड़ा झटका : मुंबई हमले की साजिश में शामिल तहव्वुर राणा को जल्द भारत के हवाले करेगा अमेरिका

मायावती का जन्मदिन हर साल ‘जन कल्याणकारी दिवस’ के तौर पर मनाया जाता है. 15 जनवरी को सुबह लखनऊ में पार्टी कार्यालय पर जन्मदिन मनाया जायेगा. दोपहर बाद वह दिल्ली चली जायेंगी. वहां जन्मदिन समारोह में सहयोगी दलों के नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है.

इसे भी पढ़ें : मकर संक्रांति : कुंभ से बेहतर व्यवस्था गंगा सागर में, आज रात से शुरू हो जायेगा पुण्य स्नान

बसपा-सपा गठबंधन की घोषणा के बाद अब कयास लगाये जा रहे हैं कि जन्मदिन के अवसर पर वह सीटों के बंटवारे का एलान कर सकती हैं. गौरतलब है कि दो दिन पहले साझा संवाददाता सम्मेलन में मायावती ने सीटों के बंटवारे पर जल्दी घोषणा करने की बात कही थी.

इसलिए दिल्ली में भी मनेगा बहनजी का जन्मदिन

बसपा प्रमुख जन्मदिन के दिन सामान्य तौर पर अपने कार्यालय पर प्रदेश पदाधिकारियों और लखनऊ मंडल के पदाधिकारियों से मिलती हैं. पार्टी सूत्रों का कहना है कि बसपा के सहयोगी दलों सपा, जद (एस), छत्तीसगढ़ कांग्रेस, इनेलो, राजद, तृणमूल कांग्रेस सहित कई दलों के नेताओं को भी जन्मदिन में शामिल होने का न्योता दिया गया है. इन सभी दलों के नेताओं के दिल्ली में जुटने की संभावना को देखते हुए ही जन्मदिन लखनऊ के साथ-साथ दिल्ली में भी मनाने का फैसला लिया गया है.

मायावती-अखिलेश संयुक्त रैलियां करेंगे

सूत्रों के अनुसार, सपा प्रमुख अखिलेश यादव और बसपा प्रमुख मायावती की संयुक्त रैलियों का कार्यक्रम भी तय हो चुका है. दोनों ही प्रत्येक मंडल में रैलियां करेंगे. बसपा सुप्रीमो मायावती के जन्मदिन को लेकर शहर में पार्टी कार्यकर्ताओं ने कई जगह पर उनके होर्डिंग और पोस्टर लगाये हैं, जिसमें उनके जन्मदिन की बधाईयों के संदेश दिये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें