ePaper

अखिलेश का भाजपा पर तंज, पूछा - प्रधानमंत्री के लिए कोई दूसरा चेहरा हो तो वह बताये

21 Jan, 2019 5:55 pm
विज्ञापन
अखिलेश का भाजपा पर तंज, पूछा - प्रधानमंत्री के लिए कोई दूसरा चेहरा हो तो वह बताये

लखनऊ : समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने विपक्षी दलों के गठबंधन के नेता के बारे में सवाल पूछ रही भाजपा पर तंज करते हुए सोमवार को कहा कि देश की जनता अगले चुनाव के बाद नया प्रधानमंत्री चाहती है और अगर उसके पास इस पद के लिए कोई दूसरा चेहरा हो तो वह […]

विज्ञापन

लखनऊ : समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने विपक्षी दलों के गठबंधन के नेता के बारे में सवाल पूछ रही भाजपा पर तंज करते हुए सोमवार को कहा कि देश की जनता अगले चुनाव के बाद नया प्रधानमंत्री चाहती है और अगर उसके पास इस पद के लिए कोई दूसरा चेहरा हो तो वह बताये.

अखिलेश ने यहां प्रेस कांफ्रेंस में विपक्षी दलों के संभावित गठबंधन के नेता के बारे में भाजपा द्वारा प्रश्न उठाये जाने संबंधी एक सवाल पर कहा, भारत का इतिहास बताता है कि नेतृत्व तो जनता खुद ही तय कर लेती है. आने वाले समय में आप देखेंगे कि हमारे पास कितने विकल्प हैं. लेकिन, एक बात तो बिल्कुल सच है और जनता स्वीकार कर रही है. जब परिणाम आयेगा तो आप भी स्वीकार करेंगे कि देश नये प्रधानमंत्री का इंतजार कर रहा है. अगर, भाजपा के पास कोई नया प्रधानमंत्री हो तो बताये. उन्होंने कहा कि भाजपा ने 40 से ज्यादा पार्टियों के साथ गठबंधन किया है. (शनिवार को कोलकाता में तो) अभी 20-22 दल के नेता ही साथ नजर आये हैं.

मुगलसराय से भाजपा विधायक साधना सिंह द्वारा गत शनिवार को बसपा मुखिया मायावती के प्रति अभद्र टिप्पणी किये जाने का जिक्र करते हुए अखिलेश ने कहा कि भाजपा नेताओं की यह भाषा उनकी हताशा का नतीजा है. चूंकि भाजपा ने अपने शासनकाल में कोई काम नहीं किया है, तो उसके नेता काम की बात कैसे करेंगे. अभी चुनाव आ रहा है तो और भी बातें होंगी. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सिर्फ निचले स्तर के नेता-कार्यकर्ता ही नहीं, बल्कि सबसे ऊंची कुर्सी पर बैठे व्यक्ति की भी भाषा ऐसी ही है.

वाराणसी में सोमवार से शुरू हुए प्रवासी भारतीय दिवस आयोजन पर अखिलेश ने कहा कि जैसा कि पिछले कई वर्षों से इंतजार हो रहा है कि प्रवासी भारतीय यहां कुछ निवेश करेंगे. शायद कुंभ को देखने और गंगा में स्नान करने के बाद उनका मन बदलेगा और उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर निवेश होगा. उन्होंने कहा कि हमने इन्वेस्टर्स समिट तो देखी. उसमें मंच पर बैठे लोग हर जगह मंच पर ही रहते हैं, लेकिन जरूरी नहीं है कि वे आपके यहां निवेश कर देंगे. निवेश कराने के लिए कुछ नीतियां चाहिए. कुछ फैसले और भरोसा चाहिए. भरोसा ठोको नीति से तो आयेगा नहीं. उन्होंने कहा, मैं तो कहता है कि काशी, कुंभ होकर लौटते समय प्रवासी भारतीय हमारे लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर भी निकल जायें. तब आकलन करें कि कौन काम कर रहा है और कौन जनता को धोखा दे रहा है.

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा साधु-संतों को पेंशन दिये जाने की तैयारियों की खबरों पर अखिलेश ने कहा कि उन्हें कम से कम 20 हजार रुपये पेंशन मिलनी चाहिए. हम तो चाहते हैं कि समाजवादी पेंशन योजना और यश भारती पुरस्कार प्राप्त लोगों को मिलने वाली पेंशन फिर से शुरू की जाये. सपा प्रमुख ने एक अन्य सवाल पर कहा कि सपा और बसपा नेतृत्व ने गठबंधन के बाद सीट बंटवारे के मामले में उत्तर प्रदेश की बहुत सी सीटों पर निर्णय ले लिया है. इसका एलान भी जल्द होगा. जहां तक सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव का सवाल है, तो वह जहां से चुनाव लड़ना चाहेंगे, सपा उन्हें वहां से लड़ायेगी.

विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar