Loading election data...

क्या पीएम पद की रेस में अखिलेश यादव भी ? इन पोस्टरों से बढ़ा विवाद

लखनऊ : लोकसभा चुनाव 2019 के लिए सभी पार्टियों ने कमर कस ली है. सभी प्रमुख पार्टियां अपने पार्टी प्रमुख को भावी पीएम बताने पर तुली हुई है. इसी क्रम में एक नाम समाजवादी पार्टी प्रमुख का भी जुड़ गया है. समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव को इशारों-इशारों में पीएम बताने वाले पोस्टर यूपी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2019 11:41 AM

लखनऊ : लोकसभा चुनाव 2019 के लिए सभी पार्टियों ने कमर कस ली है. सभी प्रमुख पार्टियां अपने पार्टी प्रमुख को भावी पीएम बताने पर तुली हुई है. इसी क्रम में एक नाम समाजवादी पार्टी प्रमुख का भी जुड़ गया है. समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव को इशारों-इशारों में पीएम बताने वाले पोस्टर यूपी की राजधानी लखनऊ में नजर आ रहे हैं जिससे नया विवाद पैदा हो गया है.

लखनऊ के कुछ प्रमुख स्थलों पर समाजवादी पार्टी के एक नेता डॉ. अनुराग यादव ने ये पोस्टर्स लगवाने का काम किया है. इन पोस्टरों में लिखा है कि देश में प्रदेश में, विश्वास है अखिलेश में… नीचे दूसरी लाइन की बात करें तो उसमें लिखा है कि ‘चाहिए देश को नया प्रधानमंत्री… इस पोस्टर में इशारों-इशारों में अखिलेश को देश का नया प्रधानमंत्री बताने का काम किया गया है.

यहां चर्चा कर दें कि उत्तर प्रदेश में बीएसपी और एसपी का गठबंधन 12 जनवरी को हुआ है. दोनों पार्टियां मिलकर 38-38 सीटों पर चुनाव लड़ने की रणनीति पर काम कर रहीं हैं. यह गठबंधन किसे प्रधानमंत्री का उम्मीदवार बनाएगा, इसका खुलासा अभी तक नहीं किया गया है. सूत्रों की मानें तो मायावती प्रधानमंत्री की उम्मीदवार होंगी लेकिन अखिलेश यादव से कई बार जब इस संबंध में सवाल किया गया तो उन्होंने चुप्पी साधा ली.

Next Article

Exit mobile version