स्मारक घोटाला : लखनऊ में ED का छापा, मायावती तक पहुंच सकती है जांच की आंच

लखनऊ : प्रवर्तन निदेशालय ने आज लखनऊ में छह जगहों पर छापेमारी की. यह छापेमारी 1400 करोड़ के स्मारक घोटाले से जुड़ी है. ईडी की छापेमारी गोमतीनगर और हजरतगंज इलाके में हुई. गौरतलब है कि स्मारक घोटाला का संबंध उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती से है, इसलिए आशंका जतायी जा रही है कि उनपर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2019 2:47 PM


लखनऊ :
प्रवर्तन निदेशालय ने आज लखनऊ में छह जगहों पर छापेमारी की. यह छापेमारी 1400 करोड़ के स्मारक घोटाले से जुड़ी है. ईडी की छापेमारी गोमतीनगर और हजरतगंज इलाके में हुई. गौरतलब है कि स्मारक घोटाला का संबंध उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती से है, इसलिए आशंका जतायी जा रही है कि उनपर भी सवाल खड़े किये जायेंगे.

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले अवैध उत्खनन मामले में सीबीआई ने छापेमारी की थी, जिसकी आंच पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव तक पहुंच रही थी और कहा जा रहा था कि सीबीआई उनसे पूछताछ कर सकती है. अखिलेश के बाद अब मायावती पर भी जांच की आंच पहुंच सकती है.

Next Article

Exit mobile version