कुम्भ मेले में अब तक 12.5 करोड़ श्रद्धालुओं के स्नान करने का दावा
प्रयागराज : विश्व के सबसे बड़े आध्यात्मिक मेले- कुम्भ मेले को लेकर मेला प्रशासन द्वारा जारी की गई एक विज्ञप्ति में दावा किया गया कि मकर संक्रांति से लेकर अब तक लगभग 12.5 करोड़ लोगों ने स्नान किया. मेला प्रशासन की विज्ञप्ति के मुताबिक, कुम्भ मेला 14 जनवरी, 2019 को मकर संक्रांति पर्व के साथ […]
प्रयागराज : विश्व के सबसे बड़े आध्यात्मिक मेले- कुम्भ मेले को लेकर मेला प्रशासन द्वारा जारी की गई एक विज्ञप्ति में दावा किया गया कि मकर संक्रांति से लेकर अब तक लगभग 12.5 करोड़ लोगों ने स्नान किया.
मेला प्रशासन की विज्ञप्ति के मुताबिक, कुम्भ मेला 14 जनवरी, 2019 को मकर संक्रांति पर्व के साथ शुरू हुआ और तब से लगातार श्रद्धालुओं और साधु संतों का मेले में आगमन और स्नान जारी है.
14 जनवरी से दो फरवरी तक करीब 7.49 करोड़ लोगों ने स्नान किया. मेला प्रशासन का दावा है कि तीन फरवरी से चार फरवरी शाम 5 बजे तक लगभग पांच करोड़ लोगों ने सोमवती मौनी अमावस्या पर गंगा और संगम स्नान किया.
विज्ञप्ति के मुताबिक सोमवार को रात्रि तक स्नान करने का सिलसिला जारी है और कुम्भ पर्व पर अब तक लगभग 12.5 करोड़ लोगों ने स्नान कर लिया है.