लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानमंडल के बजट सत्र के पहले दिन समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस ने जमकर बवाल किया. जहां विधानसभा के अंदर राज्यपाल पर कागज के गोले फेंके गये तो वहीं विधानसभा के बाहर सांड को लेकर प्रदर्शन किया गया.
जानकारी के अनुसार प्रदर्शन के दौरान समाजवादी पार्टी के एक विधायक के बेहोश होने की भी खबर है जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.
बताया जा रहा है कि राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के विधायकों ने हाथों में पोस्टर लेकर हंगामा किया. न्यूज चैनल में चल रही खबरों के अनुसार विधानसभा के अंदर दोनों पार्टी के विधायक जब वेल में जाकर हंगामा कर रहे थे तो इस वक्त राज्यपाल पर कागज के गोले भी फेंके गये.
यहां चर्चा कर दें कि यूपी विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हो गया है जो 22 फरवरी तक चलेगा और 7 फरवरी को योगी सरकार अपना तीसरा बजट पेश करेगी. इससे पहले मंगलवार को जब विधानसभा की कार्यवाही शुरू हुई और राज्यपाल राम नाईक का अभिभाषण हुआ तो सपा-बसपा के विधायक वेल में पहुंचकर हंगामा करने लगे.
विपक्षी विधायकों के इस कृत्य की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आलोचना की है और इस घटनाक्रम को अलोकतांत्रिक बताया है.