#PulwamaRevenge झांसी में बोले पीएम मोदी, सेना को बदला लेने की इजाजत, समय, स्थान और स्वरूप तय करें
झांसी (उत्तर प्रदेश) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यहां कहा कि पुलवामा हमले के दोषी बच नहीं पायेंगे. उनका मददगार हमारा पड़ोसी देश यह समझ ले कि यह नयी रीति और नीति का देश है, जो उन्हें मुंहतोड़ जवाब देगा. मोदी ने कहा पुलवामा हमले के बाद देश बहुत ही उद्वेलित और दुखी है. […]
झांसी (उत्तर प्रदेश) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यहां कहा कि पुलवामा हमले के दोषी बच नहीं पायेंगे. उनका मददगार हमारा पड़ोसी देश यह समझ ले कि यह नयी रीति और नीति का देश है, जो उन्हें मुंहतोड़ जवाब देगा. मोदी ने कहा पुलवामा हमले के बाद देश बहुत ही उद्वेलित और दुखी है. आप सभी की भावनाओं को मैं भली – भांति समझ पा रहा हूं.
जम्मू कश्मीर रवाना हुए राजनाथ सिंह, शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद करेंगे उच्च स्तरीय बैठक
सुरक्षा बलों को आगे की कार्रवाई के लिए, समय क्या हो, स्थान क्या हो और स्वरूप कैसा हो, ये तय करने के लिए पूरी इजाजत दे दी गई है : पीएम श्री नरेन्द्र मोदी pic.twitter.com/C3Q0Pia3jl
— BJP (@BJP4India) February 15, 2019
इससे पहले पीएम मोदी ने वंदे भारत एक्सप्रेस की लॉन्चिंग के वक्त भी पाकिस्तान को आड़े हाथों लिया और चेतावनी दी. उन्होंने कहा यह ऐसा वक्त है जब पूरा देश एकजुट है और गुनहगारों को सजा दी जायेगी.