बोले केशव प्रसाद मौर्य- अमेठी-रायबरेली से बंधेगा कांग्रेस का बोरिया बिस्तर
लखनऊ : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा अमेठी से नामांकन पत्र भरे जाने के कुछ घंटों बाद उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस का अमेठी और रायबरेली से बोरिया बिस्तर बंधेगा. मौर्य ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की स्थिति दो सीटों भर की रह गयी है […]
लखनऊ : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा अमेठी से नामांकन पत्र भरे जाने के कुछ घंटों बाद उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस का अमेठी और रायबरेली से बोरिया बिस्तर बंधेगा.
मौर्य ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की स्थिति दो सीटों भर की रह गयी है क्योंकि सपा-बसपा और रालोद गठबंधन ने अमेठी और रायबरेली से प्रत्याशी नहीं उतारने का फैसला किया है. कांग्रेस ने भी उन सात लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी नहीं उतारना तय किया है जहां से सपा-बसपा और रालोद के नेता चुनाव लड़ रहे हैं.
विरोधी दलों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा की इनको एक-दूसरे की हैसियत का पता चल गया है और इस बार उनका अमेठी तथा रायबरेली से बोरिया बिस्तर बंधेगा. मौर्य ने विश्वास जताया कि पूरे उत्तर प्रदेश में भाजपा का कमल खिलेगा और पार्टी ऐतिहासिक जीत हासिल करेगी.