BJP उम्मीदवार स्मृति ईरानी के रोड शो में नजर आये पोस्टर- ”अबकी बार अमेठी हमार”

अमेठी (उत्तर प्रदेश) : केंद्रीय मंत्री और अमेठी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने गुरुवार को नामांकन किया. नामांकन दाखिल करने से पहले उन्होंने रोडशो के जरिए शक्ति प्रदर्शन किया. इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ मौजूद रहे. ईरानी ने मुख्यमंत्री के साथ आज उसी मार्ग पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2019 12:34 PM

अमेठी (उत्तर प्रदेश) : केंद्रीय मंत्री और अमेठी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने गुरुवार को नामांकन किया. नामांकन दाखिल करने से पहले उन्होंने रोडशो के जरिए शक्ति प्रदर्शन किया. इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ मौजूद रहे.

ईरानी ने मुख्यमंत्री के साथ आज उसी मार्ग पर रोडशो किया, जिस पर कल पर्चा दाखिल करने से पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सपरिवार रोडशो किया था. गौरीगंज के बूढनमाई मंदिर से शुरू हुए लगभग चार किलोमीटर लंबे रोडशो में लोगों की भारी भीड़ थी.

रोड शो से पहले ईरानी ने पति जुबिन ईरानी के साथ पूजा अर्चना की.

रोडशो के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखा गया. ढोल नगाड़े बजाते हुए कार्यकर्ता नाच रहे थे. महिलाओं की भी भागीदारी कम नहीं रही. कार्यकर्ता फूल बरसा रहे थे. उनके गले में भगवा रंग का अंगौछा था तो सर पर ‘मैं भी चौकीदार हूँ’ की टोपी लगी थी. युवा भगवा रंग में नारों से लिखी टीशर्ट व जैकेट पहने हुए थे. अधिकतर महिलाएं भी भगवा साड़ी में नजर आयीं.

रोडशो के रास्ते में जगह जगह बड़े पोस्टर लगे थे, जिन पर लिखा था .. ‘अबकी बार अमेठी हमार’ और ‘फिर एक बार, मोदी सरकार.’ तपतपाती धूप के बावजूद रोडशो के रास्ते पर महिलाएं और बच्चे घर की छतों पर खड़े होकर ईरानी और योगी पर फूल बरसा रहे थे. दोनों नेता हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे. रोडशो में अमेठी के विधायकों के साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री सुरेश पासी और मोती सिंह मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version