रायबरेली (उत्तर प्रदेश): यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने रायबरेली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से अपना नामांकन गुरुवार को दाखिल किया. इससे पहले उन्होंने पूजा अर्चना की. नामांकन दाखिल करने के बाद सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चेतावनी दी और कहा कि 2004 मत भूलिए… वाजपेयी भी अजेय थे लेकिन हमने जीत दर्ज की. यहां चर्चा कर दें कि 2004 में सभी राजनीतिक जानकारों के दावों को खारिज करते हुए कांग्रेस ने वाजपेयी सरकार को सत्ता हटा दिया था.
वहीं राहुल गांधी ने कहा कि जिस दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मुझसे बहस करने की चुनौती स्वीकार कर लेंगे, उस दिन दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा.
UPA Chairperson Smt. Sonia Gandhi, Congress President @RahulGandhi & GS I/c UP East Smt. @priyankagandhi attend a Puja ahead of Mrs. Gandhi's nomination in Rae Bareli, UP. #SoniaGandhiRaeBareli pic.twitter.com/l93tpGOfdq
— Congress (@INCIndia) April 11, 2019
गांधी ने अपने परिवार के लोगों के साथ यहां कांग्रेस कार्यालय में पूजा और हवन किया.
बेटे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और बेटी प्रियंका गांधी वाड्रा भी पूजा के समय उनके साथ बैठे नजर आये. पूजा अर्चना के बाद गांधी कलेक्ट्रेट तक के लगभग 700 मीटर के रास्ते पर ‘रोडशो’ किया.
इसके बाद उन्होंने नामांकन पत्र दाखिल किया. सोनिया गांधी के साथ उनके परिवार के लोग भी कलेक्ट्रेट तक गये.