स्मृति ईरानी ने बताया- नहीं हूं ग्रेजुएट, जानें कितनी संपत्ति है केंद्रीय मंत्री के पास

अमेठी : केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की डिग्री को लेकर साल 2014 से सवाल उठते रहे हैं. उनके ग्रेजुएट ना होने के विपक्ष के दावों को वे कई बार ख़ारिज करने का काम कर चुकीं हैं लेकिन गुरुवार को अमेठी लोकसभा क्षेत्र से नामांकन दाख़िल करते वक्त उन्होंने ब्यौरे दिया जिसमें उन्हें साफ़ किया है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2019 9:15 AM

अमेठी : केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की डिग्री को लेकर साल 2014 से सवाल उठते रहे हैं. उनके ग्रेजुएट ना होने के विपक्ष के दावों को वे कई बार ख़ारिज करने का काम कर चुकीं हैं लेकिन गुरुवार को अमेठी लोकसभा क्षेत्र से नामांकन दाख़िल करते वक्त उन्होंने ब्यौरे दिया जिसमें उन्हें साफ़ किया है कि वे ग्रेजुएट नहीं हैं.

नामांकन में दी गई जानकारी की मानें तो उन्होंने अंडर-ग्रेजुएशन प्रोग्राम में दाखिला लिया लेकिन पूरा नहीं कर सकीं. अमेठी से भाजपा की लोकसभा उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री स्‍मृति ईरानी ने अपने चुनावी हलफनामे में 4.71 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की है.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ने वाली ईरानी के हलफनामे के अनुसार स्‍मृति के पास 1.75 करोड़ की चल संपत्ति और 2.96 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है. इसमें 1.45 करोड़ रुपये मूल्य की कृषि योग्य भूमि और 1.50 करोड़ की आवासीय इमारत शामिल है.

हलफनामे के अनुसार 31 मार्च तक स्‍मृति के पास 6 लाख 24 हजार रुपये नकद और बैंक खाते में 89 लाख से ज्यादा की रकम जमा है. उनके पास राष्ट्रीय बचत योजना और डाक विभाग की योजना में 18 लाख रुपयों से ज्यादा की रकम जमा है जबकि 1.05 लाख रुपये के अन्य निवेश हैं.

अमेठी से भाजपा के टिकट पर खड़ी स्मृति के पास 13.14 लाख रुपये मूल्य की गाड़ियां और 21 लाख रुपये मूल्य के गहने भी हैं. उनके खिलाफ कोई एफआईआर लंबित नहीं है और न ही उनपर कोई कर्ज है. हलफनामे के अनुसार ईरानी ने 1991 में हाईस्कूल की परीक्षा पास की, 1993 में इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की तथा दिल्ली विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग से 1994 में तीन वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश लिया लेकिन उन्होंने यह पाठ्यक्रम पूरा नहीं किया.

वहीं उनके पति जुबिन ईरानी के पास 1. 69 करोड़ रुपये की चल और 2.97 करोड़ की अचल संपत्ति है.

Next Article

Exit mobile version