अखिलेश यादव ने आजमगढ़ से नामांकन दाखिल किया, भाजपा पर बोला हमला

आजमगढ़ (उप्र) : समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने आज गुरूवार को आजमगढ़ संसदीय सीट से अपना पर्चा भरा. अखिलेश के पहुंचने के पहले ही हजारों सपा कार्यकर्ता वहां पहुंच गए और उनमें भारी जोश दिखा. नामांकन पत्र भरने के बाद अखिलेश यादव ने कहा कि पहले और दूसरे चरण में गठबंधन के पक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2019 3:19 PM

आजमगढ़ (उप्र) : समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने आज गुरूवार को आजमगढ़ संसदीय सीट से अपना पर्चा भरा. अखिलेश के पहुंचने के पहले ही हजारों सपा कार्यकर्ता वहां पहुंच गए और उनमें भारी जोश दिखा. नामांकन पत्र भरने के बाद अखिलेश यादव ने कहा कि पहले और दूसरे चरण में गठबंधन के पक्ष में वोटों की बारिश हो रही है.

सातवां चरण आते-आते कितने वोटों की बारिश होगी यह अंदाजा लगाना मुश्किल है.उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा को केवल पांच नहीं बल्कि सात सालों का हिसाब देना होगा.उन्होंने कहा कि आजमगढ़ समाजवादियों की धरती रही है.यहां का विकास सपा और बसपा ने ही किया है.जनता काम और तरक्की पर उनको वोट देगी.उन्होंने कहा कि मतदान काफी अच्छा चल रहा है उम्मीद है कि पहले चरण से भी अधिक मतदान होगा और आजमगढ़ की जनता समाजवादियों को अच्छे मतों से जिताएगी .

Next Article

Exit mobile version