उत्तर प्रदेश : मेनका गांधी ने सुल्तानपुर से किया नामांकन, लोगों से कहा- हम आपके साथ हैं
सुल्तानपुर : सुल्तानपुर लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने गुरुवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. सुबह मेनका गांधी ने शास्त्री नगर स्थित आवास पर पूजा अर्चना की. उसके बाद उन्होंने दरियापुर चौराहा और बांध मंडी चौराहा होते हुए रोड शो किया. मेनका का काफिला दोपहर कलेक्ट्रेट […]
सुल्तानपुर : सुल्तानपुर लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने गुरुवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. सुबह मेनका गांधी ने शास्त्री नगर स्थित आवास पर पूजा अर्चना की. उसके बाद उन्होंने दरियापुर चौराहा और बांध मंडी चौराहा होते हुए रोड शो किया. मेनका का काफिला दोपहर कलेक्ट्रेट पहुंचा जहां अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.
नामांकन के बाद सुपर मार्केट स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क में एक जनसभा को संबोधित करते हुए मेनका ने जनता से अधिक से अधिक मतदान करने का आहवान किया. उन्होंने लोगों से कहा, ‘सुल्तानपुर का नाम बदलकर कुशभवनपुर करने के लिए आप लोग लगे हुए हैं. आप अपने को अकेला नहीं समझें. हम आपके साथ हैं.’
मेनका ने कहा, ‘सबसे पहले मेरे पति संजय गांधी सुल्तानपुर आये थे. उसके बाद मेरा पुत्र वरूण गांधी और अब मैं आप लोगों के सामने हूं… उन सभी को आप लोगों ने बहुत प्यार दिया है. मुझे भी यहां बहुत प्यार मिल रहा है.’