प्रेमी के साथ मिल कर नुकीले हथियार से की पति की हत्या

बांदा (उप्र) : कोतवाली देहात क्षेत्र के गुरेह गांव में मजरा भज्जू के पुरवा में एक महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की कथित रूप से हत्या कर दी. कोतवाली प्रभारी निरीक्षक तारा सिंह पटेल ने शनिवार को बताया कि गुरेह गांव के मजरा भज्जू का पुरवा निवासी अंगद (35) का शव शुक्रवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2019 1:06 PM

बांदा (उप्र) : कोतवाली देहात क्षेत्र के गुरेह गांव में मजरा भज्जू के पुरवा में एक महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की कथित रूप से हत्या कर दी. कोतवाली प्रभारी निरीक्षक तारा सिंह पटेल ने शनिवार को बताया कि गुरेह गांव के मजरा भज्जू का पुरवा निवासी अंगद (35) का शव शुक्रवार बबेरू बाईपास पर मिला था.

उसके गले और शरीर के अन्य अंगों में धारदार व नुकीले हथियार के वार के गहरे घाव थे . उन्होंने बताया कि गुरुवार की शाम उसकी पत्नी सुनीता उसे फसल काटने के बहाने घर से ले गई थी . पत्नी ने पूछताछ में पहले अज्ञात वाहन से टकरा कर मौत होना बताया था लेकिन बाद में उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या करना स्वीकार किया है.

पटेल ने बताया कि मृतक के भाई जगजीवन राम की तहरीर पर मृतक की पत्नी सुनीता और उसके कथित प्रेमी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर सुनीता को हिरासत में ले लिया गया है.

Next Article

Exit mobile version