गृह मंत्री राजनाथ का बड़ा बयान, कहा – खत्म होना चाहिए जम्मू-कश्मीर का विशेषाधिकार

लखनऊ : केंद्रीय गृह मंत्री और लखनऊ लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी राजनाथ सिंह ने रविवार को कहा कि अनुच्छेद 370 और 35ए के तहत जम्मू-कश्मीर को प्राप्त विशेषाधिकार की गंभीरता से समीक्षा होनी चाहिए और इसे समाप्त कर देना चाहिए. सिंह ने लखनऊ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में नेशनल कांफ्रेंस के नेता जम्मू-कश्मीर के पूर्व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2019 8:00 PM

लखनऊ : केंद्रीय गृह मंत्री और लखनऊ लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी राजनाथ सिंह ने रविवार को कहा कि अनुच्छेद 370 और 35ए के तहत जम्मू-कश्मीर को प्राप्त विशेषाधिकार की गंभीरता से समीक्षा होनी चाहिए और इसे समाप्त कर देना चाहिए.

सिंह ने लखनऊ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में नेशनल कांफ्रेंस के नेता जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला पर निशाना साधते हुए कहा कि एक संवैधानिक पद पर रह चुके एक नेता ने कुछ ही दिन पहले कह दिया कि भारत और जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग प्रधानमंत्री होने चाहिए. उन्होंने कहा कि जब संवैधानिक पद पर रह चुका व्यक्ति ऐसा कहता है, तो भारत के संविधान द्वारा अनुच्छेद 370 एवं 35ए के तहत जो जम्मू कश्मीर को प्राप्त विशेषाधिकार की गंभीरता से समीक्षा होनी चाहिए. चूंकि इससे ज्यादातर नुकसान ही हुआ है इसलिए अनुच्छेद 370 और 35ए को समाप्त कर देना चाहिए.

सिंह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में एक बहुत बड़ी साजिश है. वहां के कुछ संगठन वहां की जनता में अलगाववाद का अलख पैदा करना चाहते हैं, लेकिन वहां के अधिकांश लोग भारत के साथ रहना चाहते हैं. गृह मंत्री ने कहा कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद देश तेजी से आगे बढ़ा है. सारे भारत को ही नहीं, बल्कि सारी दुनिया के लोगों को इस बात एहसास है कि भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है. विश्व की जानी-मानी एजेंसियों ने स्वीकार किया है. इंटरनेशनल मॉनीटरी फंड ने स्वीकार किया है कि दुनिया में सर्वाधिक तेजी से आगे बढ़ने वाला यदि कोई देश तो वह भारत है.

Next Article

Exit mobile version