12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लखनऊ : विपक्ष को वोट के बिखराव की चिंता, भाजपा खुद को मान रही मजबूत

लखनऊ : लखनऊ लोकसभा सीट देश की बेहद प्रतिष्ठित सीट रही है, जहां कभी पंडित जवाहर लाल नेहरू की बहन विजय लक्ष्मी पंडित और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने चुनाव लड़े और जीते. इस बार इस सीट पर 15 उम्मीदवार अपने भाग्य आजमा रहे हैं. मुख्य मुकाबला भाजपा प्रत्याशी और देश के गृहमंत्री राजनाथ […]

लखनऊ : लखनऊ लोकसभा सीट देश की बेहद प्रतिष्ठित सीट रही है, जहां कभी पंडित जवाहर लाल नेहरू की बहन विजय लक्ष्मी पंडित और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने चुनाव लड़े और जीते. इस बार इस सीट पर 15 उम्मीदवार अपने भाग्य आजमा रहे हैं. मुख्य मुकाबला भाजपा प्रत्याशी और देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह, सपा-बसपा उम्मीदवार पूनम शत्रुघ्न सिन्हा और कांग्रेस के आचार्य प्रमोद कृष्णम के बीच है.
अखिल भारतीय जनसंघ ने भी यहां उम्मीदवार दिया है. उसने अमर कुमार रायजादा को मैदान में उतारा है. हालांकि इस पार्टी का बहुत बड़ा जनाधार नहीं है. वहीं, सपा उम्मीदवार पूनम सिन्हा भी सार्वजनिक तौर पर यह कहत चुकी हैं कि वह राजनीति में नयी खिलाड़ी हैं. जाहिर है, ऐसे में भाजपा के राजनाथ सिंह का पलड़ा भारी है.
इस सीट पर वैसी विपक्षी एकता भी नहीं है, जैसी अमेठी और रायबरेली में है, जहां कांग्रेस उम्मीदवार राहुल गांधी और सोनिया गांधी के विरुद्ध सपा-बसपा ने उम्मीदवार नहीं दिया है. लखनऊ में सपा-बसपा और कांग्रेस, दोनों के उम्मीदवार देने से विपक्षी दलों के वोट में बिखराव की पूरी पृष्ठभूमि बनी हुई है. इस सीट पर भाजपा 1991 से जीतती आयी है. 1991 से 2009 तक यहां के सांसद अटल बिहारी वाजपेयी रहे. राजनाथ सिंह 2014 में इस सीट से जीते थे.
यहां आम लोगों की भी शिकायत है कि विपक्ष ने भाजपा के खिलाफ कोई दमदार नेता मैदान में नहीं दिया है. पूनम सिन्हा राजनाथ को चुनौती देती हुई नहीं दिख रही है.
वह पहली बार राजनीति में आयी हैं और पति शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी होना ही उनकी बड़ी पहचान है. लिहाजा, मतदाताओं में भी चुनाव को लेकर वह उत्साह नहीं है, जो दो कद्दावर नेताओं के मैदान में होने पर दिखता है. आंकड़े बताते हैं कि लखनऊ में जब भी दो मजबूत उम्मीदवार मैदान में हुए, तब मतदान प्रतिशत यहां बढ़ा है और जब कमजोर उम्मीदवार मैदान में आया है, तब वोट प्रतिशत गिरा है.
लोकसभा चुनाव, 2014 का परिणाम
राजनाथ सिंह, भाजपा
5,61,106 (54.23%)
प्रो रीता बहुगुणा जोशी, कांग्रेस
2,88,357 (27.87%)
नकुल दुबे, बसपा
64,449 (6.23%)
अभिषेक मिश्रा, सपा
56,771 (5.49%)
एसजेए जाफरी, आप
41,429 (4.00%)
नोटा : 4,596 (0.45%)
जीत का अंतर 2,72,749 (26.36%)
कुल मतदान 10,33,883
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel