बस्ती/प्रतापगढ़ /नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर राफेल मुद्दे को लेकर उनकी छवि खराब करने की कोशिश का आरोप लगाते हुए शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के पिता राजीव गांधी पर तंज किया और कहा कि ‘मिस्टर क्लीन’ का जीवनकाल ‘भ्रष्टाचारी नंबर वन’ के रूप में समाप्त हुआ था.
पीएम मोदी के इस बयान पर रविवार को कांग्रेस के प्रमुख रणनीतिकार सैम पित्रोदा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जो भी पूर्व पीएम राजीव गांधी को लेकर कहा है उससे हमें ठेस पहुंचा है. प्रधानमंत्री को समान्यत: जनता के हितों के बारे में बोलना चाहिए. वे जनता के प्रति जवाबदेह हैं. इस तरह की बातें प्रधानमंत्री को शोभा नहीं देती है लेकिन शनिवार को पीएम मोदी ने राहुल गांधी को कहा कि आपके पिता नंबर वन भ्रष्टाचारी थे मरते वक्त…
सैम पित्रोदा ने कहा कि पीएम मोदी ने ऐसा क्यों कहा ? हम उनके इस बयान से शर्मिंदा हैं…मैं खुद गुजरात से ताल्लुक रखता हूं…यह गांधी की धरती है…गुजरात के लोग झूठ नहीं बोलते हैं लेकिन…
क्या कहा पीएम मोदी ने
मोदी ने प्रतापगढ़ और बस्ती में शनिवार को कहा कि कांग्रेस ने राफेल नाम का ‘झूठ का पुलिंदा’ तैयार किया. नामदार (राहुल) ने फिर स्वीकार किया है कि इस पूरे अभियान का उनका एकमात्र लक्ष्य मोदी की छवि खराब करना है. उन्होंने कहा ‘मोदी पांच दशक तक बिना रुके-थके सिर्फ और सिर्फ भारत माता के लिये जिया है. टीवी स्क्रीन पर गालियां देकर 50 साल की मोदी की तपस्या को तुम धूल में नहीं मिला सकते.’ मोदी ने राहुल के दिवंगत पिता पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का नाम लिये बगैर कहा ‘आपके पिताजी को आपके राज दरबारियों ने गाजे-बाजे के साथ मिस्टर क्लीन बना दिया था. लेकिन देखते ही देखते भ्रष्टाचारी नंबर वन के रूप में उनका जीवनकाल समाप्त हो गया. नामदार यह अहंकार आपको खा जाएगा. ये देश गलतियां माफ करता है, मगर धोखेबाजी को कभी माफ नहीं करता.’