12.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन मंत्रियों के सांसद बनने के बाद उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल में फेरबदल की संभावना

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में भाजपा की जबरदस्त जीत के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंत्रिमंडल में जल्द ही पहला फेरबदल हो सकता है. क्योंकि तीन मंत्री लोकसभा चुनाव जीतकर सांसद बन गये हैं. जबकि एक अन्य मंत्री को हटाया गया है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक योगी सरकार के 2017 के गठन के बाद यह […]

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में भाजपा की जबरदस्त जीत के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंत्रिमंडल में जल्द ही पहला फेरबदल हो सकता है. क्योंकि तीन मंत्री लोकसभा चुनाव जीतकर सांसद बन गये हैं. जबकि एक अन्य मंत्री को हटाया गया है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक योगी सरकार के 2017 के गठन के बाद यह पहला फेरबदल होगा. ऐसी संभावना है कि प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में से 62 सीटें जीतने पर कुछ मेहनती पार्टी नेताओं को इस फेरबदल में इनाम मिल सकता है.

लोकसभा चुनाव में प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री एसपी सिंह बघेल आगरा से, रीता बहुगुणा जोशी इलाहाबाद से और सत्यदेव पचौरी कानपुर से जीते हैं. हालांकि उत्तर प्रदेश के एक और मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा आंबेडकर नगर लोकसभा सीट पर बसपा के रितेश पांडेय से 95 हजार वोटों से चुनाव हार गये.

इसके अलावा राजग के सहयोगी सुभासपा नेता ओ पी राजभर को भी मुख्यमंत्री ने कैबिनेट से हटा दिया है. हाल ही में योगी ने एक साक्षात्कार में संकेत दिये थे कि मंत्रिमंडल में जल्द फेरबदल हो सकता है. उन्होंने कहा था कि हम मंत्रिमंडल का विस्तार करेंगे. हम समय पर आने पर वह सारे काम करेंगे जिसमें प्रदेश का हित हो.

पार्टी सूत्रों के मुताबिक योगी मंत्रिमंडल में मंत्री असम और मध्य प्रदेश के प्रभारी महेंद्र सिंह और स्वतंत्र देव सिंह को उनकी मेहनत के लिए मंत्रिमंडल में उनका कद बढ़ाया जा सकता है. दोनों मंत्री अभी योगी मंत्रिमंडल में स्वतंत्र प्रभार वाले राज्य मंत्री हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें