यूपी: बाराबंकी में जहरीली शराब पीने से एक ही परिवार के चार लोगों सहित आठ की मौत, कई अस्पताल में भर्ती

बाराबंकीः उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां जहरीली शराब ने कहर बरपाया है. जिले के रामनगर क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से कम से कम छह लोगों की मौत हो गयी साथ ही 16 अन्य बीमार हो गये. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख जताते हुए मृतकों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2019 10:17 AM
बाराबंकीः उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां जहरीली शराब ने कहर बरपाया है. जिले के रामनगर क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से कम से कम छह लोगों की मौत हो गयी साथ ही 16 अन्य बीमार हो गये. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजन को दो—दो लाख रुपये की सहायता का ऐलान किया है. मामले में जिला आबकारी अधिकारी, नौ आबकारी कर्मियों और दो पुलिस अफसरों को सस्पेंड कर दिया गया है. उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने इस घटना में अब तक छह लोगों की मौत तथा 16 अन्य के बीमार होने की पुष्टि की है.
उन्होंने मगलवार को लखनऊ में कहा कि प्रकरण की जांच के लिये अयोध्या के आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक और आबकारी विभाग के आयुक्त की टीम बनायी गयी है, जो विभिन्न पहलुओं की जांच कर 48 घंटे के अंदर रिपोर्ट देगी. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी ने दोषी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिये हैं. बाराबंकी से प्राप्त खबर के मुताबिक, रामनगर थाना क्षेत्र के रानीगंज गांव और उसके आसपास के मजरों के कई लोगों ने सोमवार की रात को शराब पी थी उसके बाद उनकी तबीयत खराब हो गयी. इसी बीच उनमें से एक-एक कर कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई. सिंह ने बताया कि अब तक करीब 8 लोगों के मरने की खबर मिल रही है, लेकिन उनमें से अभी तक 6 की मौत की ही पुष्टि हो पायी है.
मरने वालों में चार एक ही परिवार के हैं. शराब पीने से बीमार 16 लोगों को लखनऊ के किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है. स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि मामले की जांच के लिये गठित उच्च स्तरीय टीम अन्य पहलुओं के अलावा इस बात की भी जांच करेगी कि कहीं इस घटना के पीछे कोई राजनीतिक साजिश तो नहीं है. कहा कि पहले भी हापुड़ और आजमगढ़ में हुई ऐसी घटनाओं में राजनीतिक साजिश सामने आयी है, लिहाजा जांच के दायरे में इस बिंदु को भी लाया गया है.
सिंह ने कहा कि इस मामले में जिला आबकारी अधिकारी शिव नारायण दुबे, हलक़ा आबकारी निरीक्षक राम तीरथ मौर्य, तीन आबकारी हेड कांस्टेबल और पांच सिपाहियों के साथ—साथ रामनगर के पुलिस क्षेत्राधिकारी पवन गौतम और थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह को भी निलम्बित कर दिया गया है. इस बीच, प्रदेश के आबकारी मंत्री जय प्रताप सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि यह घटना बेहद गंभीर है क्योंकि जिस शराब को पीने से लोगों की मौत हुई वह आबकारी विभाग के पंजीकृत विक्रेता के यहां से ली गयी थी और उसमें संभवतः पहले से मिलावट की गयी थी. आबकारी विभाग समय-समय पर पंजीकृत विक्रेताओं के यहां जांच करवाता रहता है ताकि शराब में किसी भी तरह की मिलावट ना होने पाए. ऐसे में यह मामला बेहद गंभीर है.

Next Article

Exit mobile version