अखिलेश यादव ने कहा, चुनाव लड़ने की अपनी मजबूरियां हो सकती हैं, लेकिन मायावती जी का सम्मान नहीं घटा, ना घटेगा

लखनऊ : सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज सपा-बसपा गठबंधन के बारे में कहा कि ऐसा जरूरी नहीं है कि आप हर परीक्षण में सफल हों, लेकिन इससे आपको अपनी कमजोरियों के बारे में पता चलता है. जहां तक बात मायावती जी कि है तो मैंने अपने पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में ही कहा था कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2019 1:54 PM

लखनऊ : सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज सपा-बसपा गठबंधन के बारे में कहा कि ऐसा जरूरी नहीं है कि आप हर परीक्षण में सफल हों, लेकिन इससे आपको अपनी कमजोरियों के बारे में पता चलता है. जहां तक बात मायावती जी कि है तो मैंने अपने पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में ही कहा था कि मेरा सम्मान उनका सम्मान होगा. मैं आज भी अपने इस बयान पर कायम हूं.

उन्होंने कहा कि जहां तक बात गठबंधन की है या फिर अकेले चुनाव लड़ने की है, तो मैं यह कहूंगा कि राजनीति की सड़क सबके लिए खुली है और अपने हितों की रक्षा के लिए राजनीतिक दल अपना रास्ता चुन सकते हैं.अखिलेश यादव ने कहा कि अगर हम अकेले विधानसभा उपचुनाव लड़ रहे हैं तो मैं पार्टी के सभी नेताओं के साथ चर्चा करूंगा कि हमारी भावी रणनीति क्या होनी चाहिए और इसके लिए क्या करना चाहिए?

गौरतलब है कि मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा था कि गठबंधन टूटा नहीं हम साथ है, लेकिन सपा को कुछ बदलाव करने होंगे तब ही हम साथ चुनाव लड़ पायेंगे. मायावती ने कहा था कि हमारी कुछ राजनीतिक मजबूरियां हैं, जिसके कारण हमें अकेले चुनाव लड़ना होगा. बसपा ने विधानसभा उपचुनाव अकेले लड़ने का फैसला किया है.