मेरठ : एंबुलेंस नही मिली तो, बीमार पत्नी को ठेले पर लेकर अस्पताल पहुंचा पति

मेरठ : उत्तर प्रदेश के मेरठ मंडल से सटे शामली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर महिला को उपचार तो मिल गया, लेकिन घर से अस्पताल जाने और आने के लिए उन्हें एंबुलेंस की सुविधा मुहैया नहीं करायी. जिसके चलते परिजन मरीज को ठेले से अस्पताल लेकर पहुंचे. यहां मिली जानकारी के अनुसार शामली के मोहल्ला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2019 4:24 PM

मेरठ : उत्तर प्रदेश के मेरठ मंडल से सटे शामली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर महिला को उपचार तो मिल गया, लेकिन घर से अस्पताल जाने और आने के लिए उन्हें एंबुलेंस की सुविधा मुहैया नहीं करायी. जिसके चलते परिजन मरीज को ठेले से अस्पताल लेकर पहुंचे. यहां मिली जानकारी के अनुसार शामली के मोहल्ला पंसारियां निवासी बॉबी की पत्नी अंजू (36) को पिछले कुछ समय पहले पैरालाइसिस हो गया था.

बॉबी ने स्थानीय मीडिया को बताया कि शुक्रवार को पत्नी की हालत खराब होने पर वह उसे ठेले में चारपाई समेत लेकर अस्पताल पहुंचे. वहां चिकित्सकों ने उसकी जांच की तो पता चला कि चारपाई पर लेटे हुए उसकी कमर में घाव हो गये थे, जिससे उसे पीड़ा हो रही थी. चिकित्सकों ने उसका उपचार किया और दवा देकर भेज दिया.

इस दौरान अस्पताल की तरफ से उसे एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध नहीं करायी गयी, जिसके कारण उसे पत्नी को ठेले में ही लेकर अस्पताल से जाना पड़ा. दूसरी ओर अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर रमेश चंद्रा ने एंबुलेंस नही मिलने की बात से इंकार किया है. उनका कहना है कि महिला मरीज को चारपाई पर लेटे रहने के कारण कमर में घाव बन गये थे. महिला का उपचार कर दवा दी गयी और उसे करवट बदलते रहने की सलाह दी गयी.

मरीज को रेफर करने से परिजनों ने मना कर दिया. चंद्रा ने कहा कि परिजनों की तरफ से एंबुलेंस नहीं मांगी गयी. अगर परिजन कहते तो उन्हें तत्काल एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध करायी जाती. मामला मीडिया में पहुंचने के बाद इस प्रकरण की जांच के लिए शनिवार को एसीएमओ डॉक्टर केपी सिंह और एसडीएम सदर अस्पताल पहुंचे और ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों व अन्य कर्मचारियों के बयान लिये.

एसीएमओ का कहना है की पीड़ित पक्ष ने बताया है कि उन्होंने एंबुलेंस को कॉल नहीं की थी वह खुद ही ठेले में मरीज को लेकर गये थे.

Next Article

Exit mobile version