14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बसपा ने दो पूर्व विधायकों को दिखाया पार्टी से बाहर का रास्ता, लगे थे ये आरोप

लखनऊः बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने दो पूर्व विधायकों को पार्टी से बाहर कर दिया है. फतेहपुर सीकरी सीट से प्रत्याशी रहे श्रीभगवान शर्मा उर्फ गड्डू पंडित और नोएडा के शिकारपुर से पूर्व विधायक मुकेश शर्मा को पार्टी से बाहर निकाला है. इन दोनों पर लोकसभा चुनाव के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं से अभद्र व्यवहार करने […]

लखनऊः बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने दो पूर्व विधायकों को पार्टी से बाहर कर दिया है. फतेहपुर सीकरी सीट से प्रत्याशी रहे श्रीभगवान शर्मा उर्फ गड्डू पंडित और नोएडा के शिकारपुर से पूर्व विधायक मुकेश शर्मा को पार्टी से बाहर निकाला है. इन दोनों पर लोकसभा चुनाव के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं से अभद्र व्यवहार करने और अनुशासनहीनता का आरोप था.

बसपा जिलाध्यक्ष संतोष आनंद ने बताया कि फतेहपुर सीकरी सीट से बसपा प्रत्याशी रहे गुड्डू पंडित को पार्टी अध्यक्ष के निर्देश पर बाहर निकाला गया है. बाहुबली नेता गुड्डू पंडित पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहने के आरोप पहले से ही लगते रहे हैं. उन्हें पूर्व में भी पार्टी से बाहर निकाला जा चुका था. पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी शमशुद्दीन राइन से पूर्व की गलतियों की माफी मांगने के कारण लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी में शामिल किया गया था.

चुनाव के दौरान दुर्व्यवहार की शिकायतों के कारण अब गुड्डू पंडित को फिर से पार्टी से निकाला गया है. बता दें कि लोकसभा चुनावों में मनमाफिक नतीजे नहीं आने के बाद उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी के रास्ते अलग हो गए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें