Loading election data...

खनन घोटाले में बुलंदशहर के डीएम के घर सीबीआई का छापा, मंगानी पड़ी नोट गिनने की मशीन

लखनऊः सीबीआई ने खनन घोटाले मामले में यूपी के बुलंदशहर के जिलाधिकारी अभय सिंह पर शिकंजा कस दिया है. सीबीआई की टीम ने बुधवार को अभय सिंह के घर पर छापेमारी की. सपा सरकार में डीएम फतेहपुर रहे अभय सिंह से खनन घोटाले के तार जुड़े हैं. सीबीआई सुबह ही उनके घर धमकी. छापेमारी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2019 1:25 PM

लखनऊः सीबीआई ने खनन घोटाले मामले में यूपी के बुलंदशहर के जिलाधिकारी अभय सिंह पर शिकंजा कस दिया है. सीबीआई की टीम ने बुधवार को अभय सिंह के घर पर छापेमारी की. सपा सरकार में डीएम फतेहपुर रहे अभय सिंह से खनन घोटाले के तार जुड़े हैं. सीबीआई सुबह ही उनके घर धमकी. छापेमारी के साथ ही अधिकारी डीएम से सवाल जवाब कर रहे हैं.

चर्चा है कि डीएम आवास से जांच के दौरान टीम को बड़ी संख्या में नकदी बरामद हुई है, जिसे गिनने के लिए मशीन मंगाई गई है. डीएम अभय सिंह प्रतापगढ़ के मूल निवासी हैं और करीब पांच माह पहले इनकी तैनाती बुलंदशहर में हुई थी. इसी मामले में कुछ दिन पहले बुलंदशहर की पूर्व डीएम रहीं बी. चंद्रकला के यहां भी छापेमारी हुई थी

बुलंदशहर के अलावा यूपी के लखनऊ, हमीरपुर और फतेहपुर में भी सीबीआई की छापेमारी चल रही है. बताया जा रहा है कि सीबीआई की यह कार्रवाई दिन भर जारी रह सकती है. लखनऊ में आईएएस विवेक कुमार के घर पर छापेमारी चल रही है. विवेक कुमार पर देवरिया के डीएम रहते खनन पट्टों में गड़बड़ी का आरोप लगा था. 2009 बैच के आईएएस अधिकारी विवेक अभी कौशल विकास निगम के निदेशक हैं. उनके सुशांत गोल्फ सिटी स्थित आवास पर छापेमारी चल रही है.

Next Article

Exit mobile version