दलित युवक से प्रेम विवाह करने पर विधायक की बेटी ने पिता से जान को खतरा बताया, वीडियो वायरल
विधायक की बेटी को जान का खतरा वाली खबर में नया मोड़ आ गया है. पुलिस के बाद खुद विधायक जी सामने आए और मीडिया के सामने अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि मेरी बेटी व्यस्क है, ऐसे में उसे अपने फैसले लेने का अधिकार है. उसे किसी ने नहीं धमकाया है. न तो मैंने […]
विधायक की बेटी को जान का खतरा वाली खबर में नया मोड़ आ गया है. पुलिस के बाद खुद विधायक जी सामने आए और मीडिया के सामने अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि मेरी बेटी व्यस्क है, ऐसे में उसे अपने फैसले लेने का अधिकार है. उसे किसी ने नहीं धमकाया है. न तो मैंने और ना ही मेरे परिवार के सदस्य ने या मुझसे जुड़े किसी भी व्यक्ति ने उन्हें नहीं धमकाया है.
BJP MLA Rajesh Mishra, Bareilly: My daughter is an adult and has a right to take a decision. She has not been threatened by any member of the family or any person associated with me. pic.twitter.com/tvD6ybwi0n
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 11, 2019
बरेलीः उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के एक भाजपा विधायक पर खुद को उनकी बेटी बताने वाली युवती ने धमकाने और परेशान करने का आरोप लगाया है. सोशल मीडिया पर वायरल विडियो में खुद को विधायक की बेटी बताने वाली युवती का कहना है कि उसने दलित युवक से प्रेम विवाह किया, इसलिए पिता और उनके समर्थक जान के पीछे पड़े हैं. युवती का कहना है कि हम पिता के हाथ आ गए तो हमें पक्का मार दिया जाएगा, उसने अपने पिता से उसे छोड़ देने की अपील की है.
Daughter of BJP MLA from Bareilly
She fears for her life because her father opposes her love marriage with a lower caste man
Full support to her 🙏https://t.co/SsVdmN3fQb
— Dhruv Rathee (@dhruv_rathee) July 11, 2019
युवती का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर दो विडियो वायरल हो रहे हैं. पहले विडियो में युवती एक युवक के साथ है, जिसे वह अपना पति बता रही है. उसका कहना है कि उसने अपनी मर्जी से शादी की है, जिसके बाद परिवार के लोग उसके पीछे पड़े हैं. युवती का कहना है कि हम हाथ आ गए तो हमें पक्का मार दिया जाएगा.
दूसरे विडियो में युवती अपने पिता को भाजपा का विधायक बताते हुए कह रही है, ‘मैंने सिंदूर फैशन में नहीं लगा रखा है. मैंने सच में शादी की है. मेरे पति के परिवार को परेशान करना बंद करें. आप राजनीति करें, अपनी सोच बदलें और मुझे आजाद रहने दें. बरेली के सांसद-विधायक और मंत्री जो मेरे पिता का सहयोग कर रहे हैं, वह बंद करें.’
युवती ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार भी लगायी. वीडियो के मुताबिक, युवती का नाम साक्षी है जो खुद को बरेली जिले की बिथरी चैनपुर सीट से विधायक राजेश मिश्रा उर्फ़ पप्पू भरतौल की बेटी बता रही है.
साक्षी ने अनुसूचित जाति के युवक अजितेश कुमार के साथ वैदिक हिंदू रीति रिवाज से शादी की है और अब उसे जान का खतरा है. बुधवार को जारी किए गए दो वीडियो में साक्षी और अजितेश ने अपनी सुरक्षा की गुहार लगायी है. हालांकि प्रभात खबर इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता.