Loading election data...

#Unnao : सीबीआई जांच की मांग हुई, एडीजी ने कहा यूपी पुलिस की रिपोर्ट आने के बाद किया जायेगा फैसला

undefinedundefinedundefinedundefinedundefinedundefinedundefinedundefinedundefined लखनऊ : उन्नाव गैंगरेप पीड़िता के साथ जो दुर्घटना कल हुई है उसकी सीबीआई जांच की मांग की गयी है, इस संबंध में फैसला यूपी पुलिस की जांच रिपोर्ट के बाद फैसला किया जायेगा. उक्त बातें प्रदेश के एडीजी राजीव कृष्णा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही. उन्होंने मीडिया के सामने कहा कि फोरेंसिक जांच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2019 2:05 PM

undefinedundefinedundefinedundefinedundefinedundefinedundefinedundefinedundefined

लखनऊ : उन्नाव गैंगरेप पीड़िता के साथ जो दुर्घटना कल हुई है उसकी सीबीआई जांच की मांग की गयी है, इस संबंध में फैसला यूपी पुलिस की जांच रिपोर्ट के बाद फैसला किया जायेगा. उक्त बातें प्रदेश के एडीजी राजीव कृष्णा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही.

उन्होंने मीडिया के सामने कहा कि फोरेंसिक जांच टीम को घटनास्थल पर भेजा गया है, जांच टीम जल्दी ही अपनी रिपोर्ट सौंपेगी. उन्होंने कहा कि अभी पीड़िता की इलाज का पूरा खर्च उठाया जा रहा है और उसकी सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जा रहा है.

एडीजी ने घटना के बारे में बताया कि टक्कर आमने सामने हुई है, ट्रक ड्राइवर का कहना है कि लगातार बारिश के कारण सड़क पर फिसलन हो गयी थी जिसके कारण वह गलत ट्रैक पर आ गया और दुर्घटना हो गयी. एडीजी ने बताया कि इस दुर्घटना में दो महिलाओं की मौत हुई है, जिसमें से एक यानी पीड़िता की चाची गैंगरेप के केस में गवाह थी.

एडीजी के बयान से पहले उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार को कहा कि अगर उन्नाव बलात्कार पीडिता के परिवार वाले रायबरेली दुर्घटना की सीबीआई जांच की मांग करते हैं, तो सरकार तैयार है. पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओ पी सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा कि अगर पीडिता की मां या अन्य कोई रिश्तेदार आग्रह करता है तो राज्य सरकार रायबरेली में हुई दुर्घटना की सीबीआई जांच कराने को तैयार है. उन्होंने बताया कि पीड़िता को तीन सुरक्षा गार्ड मुहैया कराये गये थे जो रविवार को उसके साथ नहीं थे. उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया लगता है कि यह दुर्घटना है लेकिन फिर भी मामले की निष्पक्ष जांच जारी है.

यह भी पढ़ें :-

राज्यसभा में ‘ट्रिपल तलाक’ बिल पास कराना सरकार के लिए चुनौती, जानें क्या है बहुमत का आंकड़ा…

Next Article

Exit mobile version